सभी कार्बनिक यौगिकों का मूल तत्व क्या है?
(A) नाइट्रोजन
(B) आॅक्सीजन
(C) कार्बन
(D) गंधक
आॅक्सीकरण एक रासायनिक अभिक्रिया है जिसमें
(A) इलेक्ट्रॉन का त्याग होता है।
(B) आॅक्सीजन का संयोग होता है।
(C) विधुत धनात्मक समूह के अनुपात में वृद्धि होती है।
(D) उपर्युक्त सभी
इलेक्ट्रॉन त्यागने की प्रवृति कहलाती है—
(A) ऑक्सीकरण
(B) अपचयन
(C) उत्प्रेरण
(D) अभिप्रेरण
इलेक्ट्रॉन ग्रहण करने की प्रवृति कहलाती है—
(A) ऑक्सीकरण
(B) अपचयन
(C) उत्प्रेरण
(D) अभिप्रेरण
आजकल सड़क की रोशनी में पीले लैम्प बहुतायत में प्रयुक्त हो रहे है। इन लैम्पों में निम्नलिखित में से किसका उपयोग करते है?
(A) सोडियम
(B) नियॉन
(C) हाइड्रोजन
(D) नाइट्रोजन
सबसे हल्की धातु होती है।
(A) पौटेशियम
(B) लिथियम
(C) सोडियम
(D) एल्युमिनियम
Get the Examsbook Prep App Today