मलेरिया रोग होता है
(A) प्लाज्मोडियम फाल्सीपेरम
(B) एन्टअमीबा
(C) रिट्रोवाइरस
(D) साल्मोनेला
डेंगू रोग का वाहक है
(A) एडीज मच्छर
(B) क्यूलेक्स मच्छर
(C) घरेलू मक्खी
(D) एनोफिलिज मच्छर
मनुष्य के शरीर की जैव—रासायनिक प्रयोगशाला है—
(A) आमाशय
(B) यकृत
(C) आंत्र
(D) वृक्क
मिट्टी से पानी जड़ बाल में ________ के द्वारा प्रवेश करता है।
(A) केशिका दबाव
(B) परासरण दाब
(C) जड़ का दबाव
(D) इनमे से कोई भी नहीं
शरीर का तापमान सहसा कम होने के कारण शरीर से अधिक ताप की हानि के फलस्वरूप अल्पताप होता हैः
(A) छिपकलियों को
(B) साँपों को
(C) मेंढकों को
(D) मानवों को
निम्न में से कौन सा वायरस चेचक का कारण बनता है?
(A) राइनो वायरस
(B) वैरिसेला वायरस
(C) इंटर वायरस
(D) वेरियोला वायरस
Get the Examsbook Prep App Today