शरीर में ऊतकों का निर्माण होता है?
(A) वसा से
(B) कार्बोहाइड्रेट्स से
(C) प्रोटीन से
(D) विटामिन से
हाइपोग्लाइसीमिया और हाइपरग्लेसेमिया नामक शब्द निम्न में से किससे संबंधित हैं?
(A) बॉडी फैट
(B) ब्लड शुगर
(C) कैंसर
(D) इनमें से कोई नहीं
सूक्ष्म जीवाणु को किसके द्वारा देखा जा सकता है?
(A) खाली आँख द्वारा
(B) कमपाउंड खुर्दबीन द्वारा
(C) हैंड लेंस द्वारा
(D) इलेक्ट्रॉन खुर्दबीन द्वारा
निम्नलिखित पादपों में से किसका संग्रह अंग तना नही है?
(A) गन्ना का
(B) अदरक
(C) आलू
(D) शकरकंद
कृत्रिम प्रकाश?
(A) पर्णहरित नष्ट कर सकता है
(B) प्रकाश-संश्लेषण का कारण हो सकता है
(C) पर्णहरित का संश्लेषण कर सकता है
(D) प्रकाश-संश्लेषण का कारण नही हो सकता है
आर्थ्रोपोड़ा जंतुओं में हल्का नीला रुधिर किसके कारण हो सकता है?
(A) हीमोसायनिन
(B) हीमोग्लोबिन
(C) हीमिन
(D) पोरफाइरिन
Get the Examsbook Prep App Today