Get Started

महत्वपूर्ण जागरूकता जीके प्रश्न और उत्तर

2 years ago 5.0K Views
Q :  

किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, शहरी क्षेत्रों हेतु वाटर ATM पॉलिसी शुरू की है?

(A) राजस्थान

(B) हरियाणा

(C) गुजरात

(D) महाराष्ट्र

Correct Answer : B

Q :  

भारत की पहली वातानुकूलित रेल एम्बुलेंस सेवा कहाँ पर आरंभ की गई?

(A) शिमला

(B) मुंबई

(C) चंडीगढ़

(D) सूरत

Correct Answer : B

Q :  

उस महिला अधिकारी का नाम बताएं जिसे भारत की पहली महिला कॉम्बैट अधिकारी के रूप में बीएसएफ में शामिल किया गया?

(A) देविका पाठक

(B) तेजस्विनी ओझा

(C) प्रियंका गायकवाड़

(D) तनुश्री पारीक

Correct Answer : D

Q :  

केंद्र सरकार ने देश में मौजूदा सभी मोबाइल फोन उपभोक्ताओं के मोबाइल नम्बर को किस प्रपत्र से लिंक करने के निर्देश जारी किए?

(A) वोटर कार्ड

(B) पैन कार्ड

(C) आधार कार्ड

(D) उपरोक्त सभी

Correct Answer : C

Q :  

बैंकिंग जगत् में प्रयुक्त KYC का पूर्ण रूप क्या है ?

(A) Keep Your Credibility

(B) Know Your Credibility

(C) Keep Your Customer

(D) Know Your Customer

Correct Answer : D

Q :  

बैकिंग एवं वित्त के क्षेत्र में निम्नलिखित में से किस शब्द का प्रयोग किया जाता है ?

(A) एक्रूड इंटरेस्ट

(B) डिफ्यूजन

(C) डीविएंस

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से भारत के निजी क्षेत्र के एक बैंक का नाम कौन-सा है ?

(A) देना बैंक

(B) साऊथ इंडियन बैंक

(C) सिंडीकेट बैंक

(D) IDBI बैंक

Correct Answer : B

Q :  

वित्तीय सेवाओं तक पहुँच की कमी को तकनीकी रूप से क्या कहते हैं ?

(A) वित्तीय अस्थिरता

(B) वित्तीय वंचन

(C) वित्तीय स्थिरता

(D) वित्तीय समावेशन

Correct Answer : B

Q :  

किस देश ने दुनिया का पहला पूर्णतया 5G मोबाइल नेटवर्क लॉन्च किया है?

(A) भारत

(B) जापान

(C) दक्षिण कोरिया

(D) चीन

Correct Answer : C

Q :  

वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में भारत का चालू खाता घाटा (CAD) क्या है?

(A) जीडीपी का 2.1%

(B) जीडीपी का 2.3%

(C) जीडीपी का 2.5%

(D) जीडीपी का 2.9%

Correct Answer : C

 

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today