बुद्ध के गृहत्याग का प्रतीक है ?
(A) घोड़ा
(B) भेड़
(C) बैल
(D) हाथी
निम्नलिखित में से किस नगर में प्रथम बौद्ध संगीत आयोजित की गई थी ?
(A) नालंदा
(B) बोधगया
(C) राजगृह
(D) गया
जैन धर्म में पूर्ण ज्ञान के लिए क्या शब्द है ?
(A) जिन
(B) निर्वाण
(C) कैवल्य
(D) रत्न
महावीर स्वामी का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) कुण्डग्राम
(B) वैशाली
(C) मगध
(D) पाटलिपुत्र
निम्नलिखित में से कौन बुद्ध के जीवन काल में ही संघ प्रमुख होना चाहता था ?
(A) देवदत्त
(B) आनंद
(C) उपालि
(D) महाकस्सप
'जियो और जीने दो' किसने कहा था ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) महावीर स्वामी
(C) विनोबा भावे
(D) Gautam Buddha
पिट्रा ड्यूरा का आरंभ किसने किया ?
(A) जहाँगीर
(B) औरंगजेब
(C) शाहजहाँ
(D) इनमें से कोई नहीं
धरमत का युद्ध निम्न में से किनके बीच लड़ा गया ?
(A) मुहम्मद गोरी और जयचंद
(B) औरंगजेब और दारा शिकोह
(C) बाबर और अफगान
(D) इनमें से कोई नहीं
किस युद्ध को जीतने के बाद शेरशाह ने दिल्ली में द्वितीय अफगान राज्य की स्थपना की ?
(A) बिलग्राम का युद्ध
(B) कालिंजर का युद्ध
(C) चौसा का युद्ध
(D) इनमें से कोई नहीं
शेरशाह के बचपन का नाम था ?
(A) फरीद खाँ
(B) बहार खाँ
(C) हुसैन खाँ
(D) हसन खाँ
Get the Examsbook Prep App Today