Get Started

IBPS RRB (CRP) परीक्षा पैटर्न - यहां देखें

5 years ago 7.6K Views

हर साल बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान(IBPS) पूरे भारत में RRB यानि क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में अधिकारियों, क्लर्क और ट्रेनी की भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करता हैं। क्या आप भी ग्रामीण बैंक में उच्च पद पर नौकरी पाने की इच्छा रखते हैं, तो यह आपके लिए सर्वणिम अवसर हैं। 

आप प्रत्येक वर्ष भर्ती के माध्यम से उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, असम, अरुणाचल प्रदेश, बिहार जैसे अनेक राज्यों के ग्रामिण बैंको में फिल्ड ऑफिसर, मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर, सीनियर मैनेजर के पदों पर सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। आज हम इस लेख में आपको आईबीपीएस आरआरबी(IBPS RRB) के विस्तृत परीक्षा पैटर्न की जानकारी प्रदान कर रहे हैं, जो कि आपकी परीक्षा तैयारी के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

IBPS ग्रुप ए के माध्यम से आफिसर(स्केल l, ll और lll) तथा ग्रुप बी के माध्यम से ऑफिस असिस्टेंट(मल्टीटास्किंग) के लिए सबसे योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति करता हैं।

IBPS RRB परीक्षा चयन प्रक्रिया

विभिन्न पदों के लिए चयन प्रक्रिया अलग-अलग है। आइए हम इसे विस्तार से बताते हैं -

  • कार्यालय सहायक (बहुउद्देशीय) के लिए - प्रारंभिक परीक्षा और मेन्स परीक्षा
  • ऑफिसर स्केल I के लिए- प्रारंभिक और मेन्स परीक्षा और साक्षात्कार
  • अधिकारी स्केल- II और III के लिए- एकल स्तर की लिखित परीक्षा और साक्षात्कार

IBPS RRB नवीनतम परीक्षा पैटर्न

उम्मीदवार IBPS द्वारा ग्रामीण क्षेत्रीय बैकों के लिए उच्च पदों पर आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित करें की अधिकारी और सहायक में से किस पद पर सर्वश्रेष्ठ योग्यता रखते हैं। फिर उसी के अनुसार परीक्षा पैटर्न का अध्ययन करें। IBPS RRB परीक्षा के लिए असिस्टेंट और अधिकारी ग्रेड का परीक्षा पैटर्न अलग-अलग होता हैं। यह निम्न प्रकार से हैं-

1. कार्यालय सहायक और अधिकारी स्केल- I

IBPS RRB प्रीलिमिनरी परीक्षा (ऑब्जेक्टिव):

  • परीक्षा में पूछे गए प्रश्न वस्तुनिष्ठ (Multiple-choice type) होंगे।
  • इस परीक्षा में प्राप्त अंकों को अंतिम अंक की गणना के लिए नहीं माना जाएगा।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन होगा।

S.No

Subject

Max. Questions

Max. Marks

Time duration

1

Reasoning Ability

40

40

45 minutes

2

Quantitative Aptitude

40

40

Total

80

80

IBPS RRB मेंस परीक्षा (ऑब्जेक्टिव):

  • परीक्षा के पेपर में प्रश्न बहुविकल्पीय(multiple-choice) वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए, निगेटिव मार्किंग होगी।
  • इस परीक्षा में प्राप्त अंकों को अंतिम रैंकिंग के लिए माना जाएगा।
  • इस परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों (ऑफिसर स्केल 1) को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा।

S.no

Subject

Max. Questions

Max. Marks

Time durations

1

Reasoning Ability

40

50

Composite Time of 2 Hours

2

Numerical Ability

40

50

3

General Awareness

40

40

4

Hindi/ English Language

40

40

5

Computer Awareness

40

20

Total

200

200

नोट – ऑफिस असिस्टेंट पद के लिए चयनित होने के लिए मेन्स परीक्षा के बाद कोई साक्षात्कार आवश्यक नहीं है।

2. ऑफिसर स्केल- II (सामान्य बैंकिंग अधिकारी):

सिंगल लेवल की लिखित परीक्षा:

  • परीक्षा के पेपर में प्रश्न बहुविकल्पीय(multiple-choice) वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे।
  • इस परीक्षा में सरकार के मानदंडों के अनुसार नकारात्मक अंकन लागू है।
  • इस परीक्षा में प्राप्त अंकों को अंतिम रैंकिंग के लिए माना जाएगा।
  • शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा।

आप यहां हर विषय का विस्तृत IBPS RRB सिलेबस भी देख सकते हैं।

S.no

Subject

Max. Questions

Max. Marks

Time durations

1

Reasoning Ability

40

50

Composite Time of 2 Hours

2

Quantitative Aptitude & DI

40

50

3

Financial Awareness

40

40

4

Hindi/ English Language (Optional)

40

40

5

Computer Awareness

40

20

Total

200

200

** या तो आपको अंग्रेजी भाषा टेस्ट या हिंदी भाषा टेस्ट का चयन करना होगा।

ऑफिसर स्केल II (स्पेशलिस्ट कैडर):

S.no

Subject

Max. Questions

Max. Marks

Time duration

1

Reasoning Ability

40

40

Composite Time

of 2 hours and 30

minutes

2

Quantitative Aptitude

40

40

3

Financial Awareness

40

40

4

Hindi/ English Language (Optional)

40

20

5

Computer Awareness

40

20

6

Professional Knowledge

40

40

Total

240

200

** या तो आपको अंग्रेजी भाषा टेस्ट या हिंदी भाषा टेस्ट का चयन करना होगा।

ऑफिसर स्केल III:

सिंगल लेवल परीक्षा:

S.no

Subject

Max. Questions

Max. Marks

Time duration

1

Reasoning Ability

40

50

2 Hours

2

Quantitative Aptitude & DI

40

50

3

Financial Awareness

40

40

4

Hindi/ English Language (Optional)

40

40

5

Computer Awareness

40

20

Total

200

200

** या तो आपको अंग्रेजी भाषा टेस्ट या हिंदी भाषा टेस्ट का चयन करना होगा।

नोट – इस वर्ष उम्मीदवारों को उनके पेशेवर ज्ञान के आधार पर चयन करने के लिए IBPS RRB ऑफिसर स्केल- II और III के लिए एक सामान्य परीक्षा (एकल परीक्षा) आयोजित की जाएगी।

इंटरव्यू :

IBPS RRB ऑफिसर परीक्षा में केवल मेंस परीक्षा को पास करने वाले परीक्षार्थियों को ही पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता हैं। इसके अलावा आरआरबी अधिकारी के लिए उम्मीदवारों का अंतिम चयन मेन्स और साक्षात्कार प्रक्रिया दोनों में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाता हैं।

IBPS RRB परीक्षा कट ऑफ मार्क्स

कट ऑफ अंक न्यूनतम अर्हकारी अंक हैं जो प्रत्येक उम्मीदवार को परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए अनिवार्य हैं। भर्ती प्रक्रिया के आगे के दौर के लिए खुद को शॉर्टलिस्ट करने के लिए  प्रत्येक उम्मीदवार को यह न्यूनतम स्कोर प्राप्त करना आवश्यक होगा।

यहां व्यक्तिगत परीक्षणों में उत्तीर्ण होना पर्याप्त नहीं हो सकता है क्योंकि उम्मीदवारों को सामान्य साक्षात्कार / अनंतिम आवंटन के लिए बुलाए जाने वाले योग्यता के क्रम में कुल स्कोर पर पर्याप्त रूप से उच्च स्कोर करना चाहिए।

अंतिम मेरिट सूची तैयारी-

  • कार्यालय सहायक (बहुउद्देशीय) के लिए - केवल मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों को अंतिम मेरिट सूची के लिए माना जाएगा।
  • अधिकारियों के लिए स्केल I - मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों को साक्षात्कार और अंतिम मेरिट सूची के लिए उम्मीदवारों को चुनने के लिए माना जाएगा।
  • अधिकारियों के लिए स्केल II और स्केल III - सिंगल लेवल की परीक्षा में प्राप्त अंकों को साक्षात्कार और अंतिम योग्यता सूची के लिए शॉर्टलिस्टिंग के लिए माना जाएगा।

निष्कर्ष:

दोस्तो, जैसा कि अब आप IBPS RRB से जुड़ी तमाम जानकारी हासिल कर चूके हैं, तो अब आपका अगला कदम अपनी योग्यता के अनुसार पद चुनना हैं और त्याग, कड़ी मेहनत, पूरी निष्ठा के साथ परीक्षा की तैयारी करनी हैं। नवीनतम जानकारी से जुड़े रहने के लिए हमारी वेबसाइट www.examsbook.com पर हमेशा बने रहें। 

आईबीपीएस आरआरबी (ग्रामीण बैंक) परीक्षा और सिलेबस को ध्यान से पढ़े और यदि आपको कोई परेशानी आती हैं तो आप हमे निचे कमेंट में पूछ सकते हैं, हम आपकी मदद के लिए हमेशा तैयार हैं। 

हमारा आपसे अनुरोध हैं की यह जानकारी अपने सभी दोस्तों को शेयर करें।

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today