Q : निर्देश: दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक कथन है जिसमे दो तर्क I और II निरूपित है । विद्यार्थी को मजबूत तर्क तथा कमजोर तर्क सुनिश्चित करना है । कथन: क्या उच्च शिक्षा को कुछ समय के लिए पूर्णतः बंद कर देना चाहिए ? तर्कः I. नहीं, यह देश के भविष्य की प्रगति में बाधा उत्पन्न करेगी ।
(A) यदि केवल I तर्क मजबूत है ।
(B) यदि केवल II तर्क मजबूत है ।
(C) या तो I या II तर्क मजबूत है ।
(D) न तो I न ही II तर्क मजबूत है ।
(E) यदि I और II दोनों तर्क मजबूत है ।
निर्देश: दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक कथन है जिसमे दो तर्क I और II निरूपित है । विद्यार्थी को मजबूत तर्क तथा कमजोर तर्क सुनिश्चित करना है ।
कथन :
क्या छात्रों को राजनीति में भाग लेना चाहिए ?
तर्क
I. हाँ, यह उनमें नेतृत्व के गुण को विकसित करने में मदद करेगा ।
II. नही, उन्हें पढ़ाई करनी चाहिए तथा अपना व्यवसाय सुनिश्चित करना चाहिए ।
(A) यदि केवल I तर्क मजबूत है ।
(B) यदि केवल II तर्क मजबूत है ।
(C) या तो I या II तर्क मजबूत है ।
(D) न तो I न ही II तर्क मजबूत है ।
(E) यदि I और II दोनों तर्क मजबूत है ।
निर्देश: प्रत्येक प्रश्नों के एक / दो कथन और उनके चार निष्कर्ष I , II , III और IV दिए गए है । आपको ये दोनों कथन सत्य मानते हुएं भले ही वे सर्वविदित सत्य से अलग प्रतीत होते है । आपकों ये निर्धारित करना है कि इनमें से कौन से निष्कर्ष सत्य हैं । यदि ऐसा कोई दिए गए कथन से प्राप्त हो ।
कथनः
सभी किताबें, बॉक्स है ।
सभी बॉक्स, पेन है ।
सभी पेन, पेपर है ।
निष्कर्षः
I. कुछ पेपर, किताब है ।
II. सभी किताबें, पेपर है ।
III. कुछ पेन, किताबे है ।
IV. सभी बॉक्स, किताबें है ।
(A) केवल निष्कर्ष I और III अनुसरण करते है ।
(B) या तो निष्कर्ष II या IV अनुसरण करते है ।
(C) केवल निष्कर्ष I, II और III अनुसरण करते है।
(D) या तो निष्कर्ष I या II या III अनुसरण करते है।
निर्देश: प्रत्येक प्रश्नों के एक / दो कथन और उनके चार निष्कर्ष I , II , III और IV दिए गए है । आपको ये दोनों कथन सत्य मानते हुएं भले ही वे सर्वविदित सत्य से अलग प्रतीत होते है । आपकों ये निर्धारित करना है कि इनमें से कौन से निष्कर्ष सत्य हैं । यदि ऐसा कोई दिए गए कथन से प्राप्त हो ।
कथनः
सभी पेन, पेंसिल है ।
कोई पेंसिल, बन्दर नहीं है ।
निष्कर्षः
I. कोई पेन, बन्दर नहीं है।
II. कुछ पेन, बन्दर है ।
III. सभी बन्दर, पेन है ।
IV. कुछ बन्दर, पेन है ।
(A) Either conclusion II or III follows
(B) Either conclusion II or IV follows
(C) Only conclusion I follows
(D) All conclusion follows
निर्देश: प्रत्येक प्रश्नों के एक / दो कथन और उनके चार निष्कर्ष I , II , III और IV दिए गए है । आपको ये दोनों कथन सत्य मानते हुएं भले ही वे सर्वविदित सत्य से अलग प्रतीत होते है । आपकों ये निर्धारित करना है कि इनमें से कौन से निष्कर्ष सत्य हैं । यदि ऐसा कोई दिए गए कथन से प्राप्त हो ।
कथनः
कुछ स्कर्ट, बेन्च है ।
कोई बेन्च, मेज नहीं है ।
निष्कर्षः
I. कुछ स्कर्ट, मेज हैं ।
II. कुछ बेन्च, स्कर्ट है ।
III. सभी बेन्च, स्कर्ट है ।
IV. कुछ मेज, स्कर्ट है ।
(A) Only I follows
(B) Only II follows
(C) Only II and IV follow
(D) Only I and III follow
नीचे दी गयी संख्या श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आएगा?
5 9 36 208 1398 ?
(A) 11342
(B) 11472
(C) 11274
(D) 11674
(E) 11562
एक वस्तु का अंकित मूल्य 200 रू है । एक वस्तु की खरीद पर 22 % छूट मिलती है, 4 वस्तु की खरीद पर 33 % छूट मिलती है । राबिया 5 वस्तु खरीदती है, तो उसे कितनी प्रभावी छूट मिलेगी ?
(A) 35%
(B) 30.8%
(C) 34%
(D) 20.4%
यदि a तथा b विषम संख्याएं हैं , तो इनमें से कौन सम है ?
(A) a + b + ab
(B) a + b - 1
(C) a + b + 1
(D) a + b + 2ab
किसी विशेष इलाके में गिद्धों की आबादी का अनुपात एक निश्चित ब्याज दर ( सालाना चक्रवृद्धि ) से घटता है । यदि गिद्धों की वर्तमान संख्या 29160 है तथा दूसरे तथा तीसरे वर्ष के लिए जनसंख्या में कमी का अनुपात 10 : 9 था । 3 वर्ष पहले गिद्धों की संख्या क्या थी ?
(A) 30000
(B) 35000
(C) 40000
(D) 50000
तीन पात्रों में क्रमश: 0.25, 0.5 और 0.75 के रूप में एल्कोहल की सांद्रता वाला एल्कोहल का विलयन भरा हआ है । पहले के 4 लीटर, दूसरे के 6 लीटर और तीसरे के 8 लीटर द्रव को एक-साथ मिलाया गया । परिणामी मिश्रण में एल्कोहल और पानी का अनुपात ज्ञात करें ?
(A) 1: 2
(B) 1: 3
(C) 1: 1
(D) 5: 9
(E) 5: 4
Get the Examsbook Prep App Today