Get Started

IBPS नोटिफिकेशन 2021 – 1828 SO पद हेतु करें आवेदन!!

2 years ago 1.4K Views

प्रिय उम्मीदवारों,

जैसा की आप सभी जानते हैं कि IBPS SO भर्ती वर्ष के अंत में आयोजित की जाती है। हाल ही में, IBPS PO भर्ती 2021 और IBPS क्लर्क भर्ती 2021 के बाद इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (लॉ ऑफिसर, IT ऑफिसर, एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर, पर्सनल ऑफिसर, मार्केटिंग ऑफिसर और राजभाषा ऑफिसर) के 1828 रिक्त पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं। SO भर्ती 2021 के माध्यम से कुल 11 सरकारी बैंकों को शामिल किया गया है। 

IBPS SO भर्ती 2021-22: CRP SPL-XI

अगर आप सरकारी बैंक में नौकरी पाना चाहते हैं, तो IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन आज से यानि 03 नवंबर से शुरु हो गये हैं।

  • भर्ती हेतु चयन ऑनलाइन परीक्षा (प्रारंभिक, मेन्स) और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

टेंटेटिव डेट -

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि

03 नवंबर 2021

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि

23 नवंबर 2021

ऑनलाइन परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करें - प्रारंभिक

दिसंबर 2021

प्रारंभिक परीक्षा की तिथि

26 दिसंबर 2021

ऑनलाइन परीक्षा का रिजल्ट - प्रारंभिक

जनवरी 2022

ऑनलाइन परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करें - मेंस

जनवरी 2022

मेंस परीक्षा की तिथि

30 जनवरी 2022

ऑनलाइन परीक्षा का रिजल्ट - मेंस

फरवरी 2022

इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करें

फरवरी 2022

इंटरव्यू की तिथि

फरवरी/मार्च 2022

प्रोविजनल अलॉटमेंट

अप्रैल 2022

IBPS SO 2021 हेतु आवश्यक पात्रता 

अभ्यर्थी जो CRP SPL-XI के लिए आवेदन करने का इरादा रखते हैं वे इस ब्लॉग में दर्शाये गए IBPS द्वारा निर्दिष्ट न्यूनतम पात्रता मानदंडों को पूरा करें:

पद का नाम

रिक्तियां

योग्यता

आयु सीमा (1 नवंबर 2021 तक)

I.T. ऑफिसर (स्केल- I)

220

इंजीनियरिंग डिग्री, PG (संबंधित विषय में) / DOEACC

20 से 30 साल

एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर (स्केल- I)

884

संबंधित विषय में बैचलर डिग्री

राजभाषा ऑफिसर (स्केल- I)

84

हिंदी और अंग्रेजी के साथ संस्कृत में मास्टर डिग्री।

लॉ ऑफिसर (स्केल- I)

44

लॉ में बैचलर डिग्री 

HR/पर्सनल ऑफिसर (स्केल I)

61

कोई भी डिग्री /PG डिग्री /डिप्लोमा (पर्सनल मैनेजमेंट / औद्योगिक संबंध / HR / HRD/ सोशल वर्क /लेबर लॉ)

मार्केटिंग ऑफिसर (स्केल I)

535

MMS/ MBA/ PGDBA/ PGDBM/ PGPM/ PGDM (मार्केटिंग) के साथ कोई भी डिग्री

कुल पद

1828


आयु में छूट -

  • एससी / एसटी - 5 वर्ष
  • अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉनक्रीसी लेयर्स) - 3 वर्ष
  • विकलांग व्यक्ति - 10 वर्ष
  • भूतपूर्व सैनिक - 5 वर्ष
  • 1984 के दंगों से प्रभावित व्यक्ति - 5 वर्ष

चयन प्रक्रिया:

उम्मीदवार को तीन चरणों की चयन प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा।

  1. प्रारंभिक परीक्षा
  2. मेंस परीक्षा
  3. इंटरव्यू

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिये गए नोटिफिकेशन लिंक को देंखे।

CRP – ऑनलाइन परीक्षा पैटर्न

प्रारंभिक परीक्षा -

लॉ ऑफिसर और राजभाषा अधिकारी के पद के लिए

टेस्ट का नाम

प्रश्नों की संख्या

अधिकतम अंक

परीक्षा का माध्यम

समय अवधि

अंग्रेज़ी भाषा

50

25

अंग्रेज़ी

40 मिनट

रीजनिंग

50

50

अंग्रेज़ी और हिंदी

40 मिनट

बैंकिंग उद्योग के लिए विशेष संदर्भ के साथ सामान्य जागरूकता

50

50

अंग्रेज़ी और हिंदी

40 मिनट

कुल

150

125



IT ऑफिसरएग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसरHR/पर्सनल ऑफिसरमार्केटिंग ऑफिसर पद के लिए

टेस्ट का नाम

प्रश्नों की संख्या

अधिकतम अंक

परीक्षा का माध्यम

समय अवधि

अंग्रेज़ी भाषा

50

25

अंग्रेज़ी

40 मिनट

रीजनिंग

50

50

अंग्रेज़ी और हिंदी

40 मिनट

क्वानटेटिव एप्टीट्यूड

50

50

अंग्रेज़ी और हिंदी

40 मिनट

कुल

150

125



  • उम्मीदवारों को IBPS द्वारा तय किए जाने वाले न्यूनतम कट-ऑफ अंक हासिल करके तीनों टेस्टों में से प्रत्येक में उत्तीर्ण होना है।
  • आवश्यकताओं के आधार पर IBPS द्वारा तय की गई प्रत्येक श्रेणी के उम्मीदवारों की पर्याप्त संख्या को ऑनलाइन मेंस परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। 

मेंस परीक्षा -

लॉ ऑफिसर, IT ऑफिसरएग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसरह्यूमन रिसोर्स/पर्सनल ऑफिसरमार्केटिंग ऑफिसर पद के लिए

टेस्ट का नाम

प्रश्नों की संख्या

अधिकतम अंक

परीक्षा का माध्यम

समय अवधि

प्रोफेशनल नॉलेज

60

60

अंग्रेज़ी और हिंदी

45 मिनट

राजभाषा अधिकारी के पद के लिए

टेस्ट का नाम

प्रश्नों की संख्या

अधिकतम अंक

परीक्षा का माध्यम

समय अवधि

प्रोफेशनल नॉलेज (ऑब्जेक्टिव)

45

60

अंग्रेज़ी और हिंदी

30 मिनट

प्रोफेशनल नॉलेज (डिस्क्रटिव)

2

अंग्रेज़ी और हिंदी

30 मिनट

  • IBPS परीक्षा की संरचना को संशोधित करने का अधिकार सुरक्षित रखता है जिसे इसकी वेबसाइट के माध्यम से सूचित किया जाएगा।
  • परीक्षा से संबंधित अन्य विस्तृत जानकारी एक सूचना हैंडआउट में दी जाएगी, जो उम्मीदवारों को अधिकृत आईबीपीएस वेबसाइट www.ibps.in से कॉल लेटर के साथ डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध कराई जाएगी।
  • गलत उत्तर के लिए दंड (दोनों के लिए लागू - ऑनलाइन प्रारंभिक और ऑनलाइन मुख्य परीक्षा) - प्रत्येक प्रश्न के लिए जिसके लिए उम्मीदवार द्वारा एक गलत उत्तर दिया गया है, उस प्रश्न के लिए दिए गए अंकों में से एक चौथाई या 0.25 सही अंक पर पहुंचने के लिए दंड के रूप में काट लिया जाएगा।

इंटरव्यू -

  • जिन उम्मीदवारों को CRP SPL-XI के लिए ऑनलाइन मेंस परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किया गया है, उन्हें बाद में प्रतिभागी संगठनों द्वारा आयोजित इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। 
  • इंटरव्यू चयनित केंद्रों पर आयोजित किए जाएंगे।
  • इंटरव्यू के लिए आवंटित कुल अंक 100 है। इंटरव्यू में न्यूनतम योग्यता अंक 40% (SC / ST / OBC / PWBD उम्मीदवारों के लिए 35%) से कम नहीं होंगे। 
  • ऑनलाइन मेंस परीक्षा और इंटरव्यू का भारांक (अनुपात) क्रमशः 80:20 होगा। 

आवेदन शुल्क:

आवेदन फीस श्रेणियों के अनुसार भिन्न-भिन्न है-

श्रेणी

फीस

अन्य के लिए (GST सहित)

850/-

SC/ST/PWD के लिए (GST सहित)

175/-

भुगतान माध्यम

ऑनलाइन मोड / ई-चालान मोड


महत्वपूर्ण लिकं –

ऑनलाइन आवेदन

रजिस्ट्रेशन  लॉगइन

अधिसूचना

यहां क्लिक करें

अधिकारिक वेबसाइट

यहां क्लिक करें

निष्कर्ष:

IBPS SO के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों का इंतजार अब पूरा हो चुका है। वहीं, पिछले वर्ष की तुलाना में इस बार IBPS ने तिगुनी रिक्तियां निकाली है। जैसा की हम देख सकते है IBPS SO भर्ती 2021 के लिए चयन प्रक्रिया के अनेक चरण है, जो काफी कठिन भी हो सकते है। लेकिन यदि आप IBPS परीक्षा सिलेबस और पैटर्न को ध्यान में रखते हुए कुशल रणनीति के साथ परीक्षा तैयारी करते है, तो अपने पहले प्रयास में हीं प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा क्रैक कर सकते है। साथ ही, अपनें प्रदर्शन की जांच के लिए उम्मीदवार बैंक परीक्षा टेस्ट सीरिज 2021 की सहायता ले सकते हैं।

जो उम्मीदवार अभी IBPS भर्ती 2021 से अनजान है, उनके साथ ब्लॉग शेयर कर मदद करें।

दिवाली की शुभकामनाएं!!

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today