हैलो कैंडिडेट्स,
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन (IBPS) ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB-X) में ऑफिसर्स (स्केल-I, II और III) तथा ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) भर्ती परीक्षा 2021 के ऑफिसर स्केल I प्रीलिम्स परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। जो उम्मीदवार, CRP-RRB-X ऑफिसर स्केल I प्रीलिम्स परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
बता दें कि इस वर्ष, जून माह में IBPS ने ग्रुप "A" और ग्रुप "B" पदों पर 10398 रिक्तियों को भरने के लिए IBPS CRP-RRB-X भर्ती 2021 आयोजित की थी, जिसके लिए अब ऑफिसर स्केल I का रिजल्ट घोषित कर दिया है। बता दें की, रिजल्ट के लिए लिंक 31 अगस्त, 2021 तक एक्टिव रहेगा।
नोटिफिकेशन का विवरण यहां प्राप्त करें: IBPS RRB अधिसूचना 2021 - IBPS RRB-X भर्ती
परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियों की जांच करें -
कार्यक्रम |
विवरण |
आवेदन की तिथि |
8 से 28 जून 2021 |
CRP-RRB-X ऑफिसर स्केल I प्रीलिम्सपरीक्षा की तिथि |
1 से 07 अगस्त 2021 |
प्रीलिम्सपरीक्षा के रिजल्ट की घोषणा |
24 अगस्त, 2021 |
रिजल्ट के समापन की तिथि |
31 अगस्त, 2021 |
CRP-RRB-X ऑफिसर स्केल I मेंस परीक्षा की तिथि |
25 सितंबर 2021 |
CRP-RRB-X ऑफिसर स्केल I प्रीलिम्स परीक्षा रिजल्ट |
|
CRP-RRB-X ऑफिसर स्केल I प्रीलिम्स परीक्षा एडमिट कार्ड |
|
IBPS CRP-RRB-X नोटिफिकेशन 2021 |
|
ऑफिशियल वेबसाइट |
IBPS CRP-RRB-X भर्ती 2021 के ऑफिसर स्केल I प्रीलिम्सपरीक्षा में क्वालीफाई होने वाले सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं। चयनित उम्मीदवार को अगले चरण मेंस परीक्षा में उपस्थित होने की आवश्यकता है।
ऑल द बेस्ट!!
Get the Examsbook Prep App Today