हैलो उम्मीदवार,
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर CRP RRBs-X-ऑफिस असिस्टेंट (प्रोविजनल अलॉटमेंट) / ऑफिसर स्केल I, II, III (प्रोविजनल अलॉटमेंट) के लिए ऑनलाइन सिंगल, मेंस परीक्षा और इंटरव्यू का रिजल्ट जारी किया है। IBPS CRP RRBs-X-ऑफिस असिस्टेंट / ऑफिसर स्केल (I, II, III) परीक्षा में दिखाई देने वाले सभी उम्मीदवार, नीचे दिए गए आसान चरणों से IBPS RRB X प्रोविजनल लिस्ट 2021 डाउनलोड कर सकते हैं।
IBPS RRB X प्रोविजनल लिस्ट 2021 के लिए डाउनलोड सुविधा 01 जनवरी से 31 जनवरी 2022 तक उपलब्ध होगी।
अधिक जानकारी के लिए इस ब्लॉग को देखें -
पिछले साल, IBPS बैंक ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB-X) में 10398 रिक्तियों पर ग्रुप “A” ऑफिसर्स (स्केल- I, II और III) और ग्रुप “B” ऑफिस असिस्टेंट(मल्टीपर्पज) के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थें। हालांकि, IBPS CRP-RRB-X भर्ती 2021 लगभग पूरा हो चुकी है।
कार्यक्रम |
तिथि |
भर्ती आवेदन तिथि |
8 से 28 जून 2021 |
CRP-RRB-X ऑफिसर स्केल-II & III प्रीलिम्स परीक्षा तिथि |
25 सितंबर 2021 |
ऑफिसर स्केल I, II, और III के लिए मेंस और सिंगल ऑनलाइन परीक्षा रिजल्ट |
13 अक्टूबर 2021 |
ऑफिसर स्केल I, II, और III के लिए मेंस और सिंगल ऑनलाइन परीक्षा स्कोरकार्ड |
20 अक्टूबर 2021 |
ऑफिसर स्केल I, II, और III के लिए इंटरव्यू | 08 नवंबर 2021 |
प्रोविजनल अलॉटमेंट (ऑफिसर स्केल I, II and III और ऑफिस असिस्टेंट(मल्टीपर्पज) के लिए) | 01 से 31 जनवरी 2022 |
कार्यक्रम | लिंक |
प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट | Officer Scale – I | II (GBO | Specialist Officer) | III | Office Asst |
स्कोरकार्ड | Scale I | Scale II | Specialist | Scale III |
इंटरव्यू के लिए एडमिट कार्ड | Officer Scale – I | II | III |
स्कोरकार्ड | Scale I | GBO | Specialist | Scale III |
ऑफिसर के लिए ऑनलाइल सिंगल परीक्षा रिजल्ट | Scale-II | Scale III |
CRP-RRB-X ऑफिसर स्केल I मेंस परीक्षा रिजल्ट |
|
CRP-RRB-X ऑफिसर स्केल-II प्रीलिम्स रिजल्ट |
|
CRP-RRB-X ऑफिसर स्केल III प्रीलिम्स रिजल्ट |
|
ऑफिस असिस्टेंट(मल्टीपर्पज) के लिए मेंस एडमिट कार्ड |
|
IBPS RRB-X ऑफिस असिस्टेंट प्रीलिम्स रिजल्ट 2021 |
|
CRP-RRB-X ऑफिसर स्केल I प्रीलिम्स परीक्षा रिजल्ट 2021 |
|
IBPS CRP-RRB-X नोटिफिकेशन 2021 |
|
ऑफिशियल वेबसाइट |
उम्मीदवार उपरोक्त लिंक पर क्लिक करके रोल नंबर-वार IBPS RRB प्रोविजनल रिजर्व लिस्ट की जांच कर सकते हैं। मुझे आशा है कि IBPS CRP RRB IX रिजल्ट (प्रोविजनल अलॉटमेंट) 2021 के बारे में सभी जानकारी देने में यह ब्लॉग आपके लिए फायदेमंद होगा।
यदि आप राजस्थान सरकारी शिक्षक नौकरी की खोज कर रहे हैं, तो राजस्थान सरकार ने सरकारी स्कूलों में प्राथमिक शिक्षकों और ऊपरी प्राथमिक शिक्षकों (लेवल I और II) के लिए 32000 रिक्तियां जारी की हैं। इच्छुक उम्मीदवार 10 जनवरी से राजस्थान शिक्षक वैकेंसी 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Best of luck!
Get the Examsbook Prep App Today