Get Started

IBPS CRP RRB-X क्लर्क भर्ती 2021: ऑफिसर स्केल I, II और III परीक्षा रिजल्ट आउट!!

3 years ago 1.6K Views

प्रिय उम्मीदवार,

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन (IBPS) ने CRP RRB-X ऑफिसर स्केल II और III के प्रीलिम्स परीक्षा रिजल्ट के साथ-साथऑफिसर स्केल I के मेंस परीक्षा का रिजल्ट भी घोषित कर दिया है। IBPS CRP RRB-X (I, II और III)परीक्षा में उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवार इस ब्लॉग के माध्यम से महत्वपूर्ण तिथियां, लिंक, रिजल्ट की जांच कैसे करें? आदि से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

IBPS RRB-X ऑफिसर स्केल I (मेंस), II और III (प्रीलिम्स)रिजल्ट 2021

IBPS द्वारा ग्रुप "A" और ग्रुप "B" पदों पर 10398 रिक्तियों को भरने के लिए ऑफिसर स्केल I प्रीलिम्स परीक्षा रिजल्ट और ऑफिस असिस्टेंट प्रीलिम्स रिजल्ट जारी होने के बाद, अब ऑफिसर स्केल II, III (प्रीलिम्स)रिजल्ट और ऑफिसर स्केल I (मेंस) परीक्षा का रिजल्ट भी जारी किया जा चूका है।

  • वहीं, क्वालीफाइंग उम्मीदवार अगले चरण मेंस परीक्षा में शामिल होने से संबंधित समय पर सूचना पाने के लिए, बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.ibps.in पर नज़र बनाये रखें।

महत्वपूर्ण तिथि -

कार्यक्रम

विवरण

भर्ती आवेदन की तिथि

8 से 28 जून 2021

CRP-RRB-X ऑफिसर स्केल II और III प्रीलिम्स परीक्षा की तिथि

25 सितंबर 2021

ऑफिसर स्केल II और III प्रीलिम्स परीक्षा के लिएरिजल्ट जारी

13 से 20 अक्टूबर 2021

CRP-RRB-X ऑफिसर स्केल I मेंस परीक्षा का रिजल्ट

13 से 20 अक्टूबर 2021

रिजल्ट कैसे चेक करें?

  • IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट यानि www.ibps.inपर जाएं।
  • होम पेज के लेफ्ट साइड‘CRP RRBs’ पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा, जहांCommon Recruitment Process - Regional Rural Bank Phase X लिंक पर क्लिक करें।
  • Result Status of Online Preliminary Examination For CRP-RRBs -X- Officer scale II & III and Officer scale I Mains exam लिंक पर क्लिक करें।
  • आवश्यकतानुसार अपना रजिस्ट्रेशन और पासवर्ड डालें।
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन में आ जायेगा, उसे फ्यूचर रेफरेंस के लिए डाउनलोड कर लें।

महत्वपूर्ण लिंक-

CRP-RRB-X ऑफिसर स्केल I मेंस परीक्षा का रिजल्ट

यहां क्लिक करें

CRP-RRB-X ऑफिसर स्केल II प्रीलिम्स रिजल्ट

यहां क्लिक करें

CRP-RRB-X ऑफिसर स्केल III प्रीलिम्स रिजल्ट

यहां क्लिक करें

ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) के लिए मेंस एडमिट कार्ड

यहां क्लिक करें

IBPS RRB-X ऑफिस असिस्टेंट प्रीलिम्स रिजल्ट 2021

यहां क्लिक करें

CRP-RRB-X ऑफिसर स्केल I प्रीलिम्स परीक्षा रिजल्ट 2021

यहां क्लिक करें

IBPS CRP-RRB-X नोटिफिकेशन 2021

यहां क्लिक करें

ऑफिशियल वेबसाइट

यहां क्लिक करें

निष्कर्ष:

जून माह में जारी हुए नोटिफिकेशन के तहत, IBPS क्लर्क भर्ती 2021 के लिए IBPS द्वारा चयन प्रक्रिया का पहला चरण-प्रीलिम्स परीक्षा पूरा हो चुका है। साथ हीं, दूसरा चरण-मेंस परीक्षा भी लगभग पूरा होने वाला है और उम्मीद है कि अगले वर्ष जनवरी/फरवरी 2022 तक चयनित अभ्यर्थियों को उल्लेखित सरकारी बैंक में नियुक्ति मिल जाएगी।

जैसा की हमने समय-समय पर जारी होने वाले सभी रिजल्ट की सूचना प्रदान की है और आगे भी इसी प्रकार से आपको IBPS CRP-RRB-X क्लर्क भर्ती 2021के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान करते रहेंगे।

IBPS RRB-X ऑफिसर स्केल I (मेंस), II और III (प्रीलिम्स)परीक्षा में क्वालीफाइंग होने वाले सभी उम्मीदवारों को बधाई!

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today