प्रिय उम्मीदवार,
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन (IBPS) ने CRP RRB-X ऑफिसर स्केल II और III के प्रीलिम्स परीक्षा रिजल्ट के साथ-साथऑफिसर स्केल I के मेंस परीक्षा का रिजल्ट भी घोषित कर दिया है। IBPS CRP RRB-X (I, II और III)परीक्षा में उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवार इस ब्लॉग के माध्यम से महत्वपूर्ण तिथियां, लिंक, रिजल्ट की जांच कैसे करें? आदि से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
IBPS द्वारा ग्रुप "A" और ग्रुप "B" पदों पर 10398 रिक्तियों को भरने के लिए ऑफिसर स्केल I प्रीलिम्स परीक्षा रिजल्ट और ऑफिस असिस्टेंट प्रीलिम्स रिजल्ट जारी होने के बाद, अब ऑफिसर स्केल II, III (प्रीलिम्स)रिजल्ट और ऑफिसर स्केल I (मेंस) परीक्षा का रिजल्ट भी जारी किया जा चूका है।
कार्यक्रम |
विवरण |
भर्ती आवेदन की तिथि |
8 से 28 जून 2021 |
CRP-RRB-X ऑफिसर स्केल II और III प्रीलिम्स परीक्षा की तिथि |
25 सितंबर 2021 |
ऑफिसर स्केल II और III प्रीलिम्स परीक्षा के लिएरिजल्ट जारी |
13 से 20 अक्टूबर 2021 |
CRP-RRB-X ऑफिसर स्केल I मेंस परीक्षा का रिजल्ट |
13 से 20 अक्टूबर 2021 |
CRP-RRB-X ऑफिसर स्केल I मेंस परीक्षा का रिजल्ट |
|
CRP-RRB-X ऑफिसर स्केल II प्रीलिम्स रिजल्ट |
|
CRP-RRB-X ऑफिसर स्केल III प्रीलिम्स रिजल्ट |
|
ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) के लिए मेंस एडमिट कार्ड |
|
IBPS RRB-X ऑफिस असिस्टेंट प्रीलिम्स रिजल्ट 2021 |
|
CRP-RRB-X ऑफिसर स्केल I प्रीलिम्स परीक्षा रिजल्ट 2021 |
|
IBPS CRP-RRB-X नोटिफिकेशन 2021 |
|
ऑफिशियल वेबसाइट |
जून माह में जारी हुए नोटिफिकेशन के तहत, IBPS क्लर्क भर्ती 2021 के लिए IBPS द्वारा चयन प्रक्रिया का पहला चरण-प्रीलिम्स परीक्षा पूरा हो चुका है। साथ हीं, दूसरा चरण-मेंस परीक्षा भी लगभग पूरा होने वाला है और उम्मीद है कि अगले वर्ष जनवरी/फरवरी 2022 तक चयनित अभ्यर्थियों को उल्लेखित सरकारी बैंक में नियुक्ति मिल जाएगी।
जैसा की हमने समय-समय पर जारी होने वाले सभी रिजल्ट की सूचना प्रदान की है और आगे भी इसी प्रकार से आपको IBPS CRP-RRB-X क्लर्क भर्ती 2021के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान करते रहेंगे।
IBPS RRB-X ऑफिसर स्केल I (मेंस), II और III (प्रीलिम्स)परीक्षा में क्वालीफाइंग होने वाले सभी उम्मीदवारों को बधाई!
Get the Examsbook Prep App Today