हैलो उम्मीदवार,
भारतीय ग्रामिण बैंको में क्लर्क के पद पर नौकरी पाने का सुनहरा अवसर। बता दें कि IBPS बैंक ने क्लर्क-XI भर्ती के लिए टियर-I एडमिट कार्ड 26 नवंबर से जारी कर दिये हैं। IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2021 में उपस्थित होने वाले परीक्षार्थी अब अपने एडमिट कार्ड IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है।
IBPS क्लर्क एडमिट टिकट डाउनलोड करने की विस्तृत प्रक्रिया के साथ अन्य जानकारी नीचे बताई गई है -
जुलाई माह में, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल (IBPS) ने कॉमन रिक्रूटमेंट प्रोसेस (CRP – XI) के तहत क्लर्क के बंपर पदों पर IBPS क्लर्क भर्ती 2021 निकाली थी। जिसके माध्यम से कुल 11 बैंकों में 7855 रिक्त पद भरे जाएंगे। हालांकि निर्धारित चयन प्रक्रिया के अनुसार पहले चरण-प्रलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अब जारी कर दिये है। जिसके बाद उम्मीदवारों को दूसरे चरण - मेंस परीक्षा से गुजरने की आवश्यकता होगी।
IBPS क्लर्क भर्ती 2021 की महत्वपूर्ण तिथियां जानने के लिए टेबल की जांच करें:-
कार्यक्रम |
तिथियां |
भर्ती के लिए आवेदन |
07 अक्टूबर से 27 अक्टूबर 2021 |
IBPS क्लर्क टियर-I एडमिट कार्ड |
26 नवंबर से 19 दिसंबर 2021 |
IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा तिथि |
12, 18 और 19 दिसंबर 2021 |
IBPS क्लर्क टियर-I रिजल्ट |
जनवरी /फरवरी 2022 |
यहां कुछ स्टेप्स के साथ आप IBPS एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड कर सकते हैं:
स्टेप I: IBPS @ ibps.in की आधिकारिक वेबसाइट ब्राउज़ करें या नीचे दी गई टेबल में IBPS क्लर्क प्रीलिम्स एडमिट कार्ड लिंक पर सीधे क्लिक करें।
स्टेप II: होम पेज पर CRP Clerical सेक्शन पर क्लिक करें।
स्टेप III: एक नया पेज खुलेगा “Click here to download Online Preliminary Exam Call Letter for CRP Clerks-XI”।
स्टेप IV: IBPS क्लर्क 2021 परीक्षा के लिए अपना प्रवेश कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपना रोल नंबर / रजिस्ट्रेशन ID / जन्मतिथि / पासवर्ड दर्ज करें।
स्टेप V: कॉल लेटर स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा। अपने IBPS क्लर्क एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
कार्यक्रम |
लिंक |
IBPS क्लर्क प्रीलिम्स एडमिट कार्ड |
|
वैकेंसी नोटिस |
|
IBPS क्लर्क नोटिफिकेशन 2021 |
|
IBPS ऑफिशियल वेबसाइट |
IBPS ने IBPS PO टियर-I एडमिट कार्ड 2021 के बाद IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2021 के लिए भी IBPS क्लर्क प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2021जारी कर दिया है। हालांकि IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा04 और 11 दिसंबर 2021 को होनी है। साथ ही, इस वर्ष IBPS क्लर्क भर्ती 2021 के लिए रिक्तियां पिछले वर्ष की तुलना में दुगुनी है। अत: यह उन सभी उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है, जो सरकारी बैंक में क्लर्क बनना चाहते हैं।
इस ब्लॉग में, मैंने IBPS RRB क्लर्क परीक्षा तिथि और एडमिट कॉर्ड के बारे में जानकारी दी है। IBPS क्लर्क एडमिट कार्ड 2021 से संबंधित किसी भी संदेह या प्रश्न के मामले में, नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करें।
ऑल द बेस्ट!!
Get the Examsbook Prep App Today