Get Started

HSSC अधिसूचना 2021 - 7298 पदों के लिए पुलिस भर्ती | ऑनलाइन आवेदन करें!!

4 years ago 1.8K Views

प्रिय उम्मीदवारों,

हरियाणा सरकार ने पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी का सपना देख रहें, 10वीं और 12वीं पास महिला-पुरुष उम्मीदवारों के लिए बंपर भर्ती का मौका प्रदान किया है। दरअसल, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने वर्गवार कांस्टेबल (ग्रुप C) के कुल 7298 रिक्त पदों को भरने के लिए पात्र भारतीय नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।  

  • अभ्यर्थियों का चयन नॉलेज टेस्ट व फिजिकल टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा।
  • योग्य उम्मीदवार HSSC की ऑफिशियल वेबसाइट (http://recruitment-portal.in/HRSSC.html) पर जाकर ऑनलाइन आवेदनकर सकते हैं।

WBSSC शिक्षक भर्ती 2021 की अधिसूचना का विवरण प्राप्त करें - ऑनलाइन आवेदन करें।

रिक्तियों का विस्तृत विवरण देंखे ↴

कार्यक्रम

विवरण

संगठन

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC)

पद नाम 

कांस्टेबल

रिक्तियां

7298

नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि

30/12/2020

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि

11/01/2021

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि

25/02/2021

आवेदन शुल्क जमा कराने कीअंतिम तिथि

01/03/2021

CBT परीक्षा का तिथि

27 और 28 मार्च 2021

कांस्टेबल रिक्ति विवरण और मापदंड

भर्ती से जुड़ी अतिरिक्त जानकारी जैसी रिक्तियों की संख्या, शैक्षिक अर्हता, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आवेदन का तरीका इत्यादि निम्नवत है।

पद का नाम

रिक्तियां

योग्यता

आयु सीमा (1/12/2020 को)

वेतन

पुरुष कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी)

5500

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास हो
  •  10वीं में हिन्दी या संस्कृत विषय जरूर पढ़ा हो

18-25 वर्ष

21700-69100 रु. (लेवल-3)

महिला कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी)

1100

HAP-DURGA-1 के लिए महिला कांस्टेबल

698

नोट- 

  • SC, BC और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलेगी।
  • जिन कैंडिडेट्स ने पिछले साल अगस्त में आवेदन किया था, उन्हें उम्र व फीस में छूट रहेगी।

चयन प्रक्रिया -

अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया निम्नानुसार होगी-

  • नॉलेज टेस्ट 
  • फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (PST)
  • फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT)

चयन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दिये गए नोटिफिकेशन लिंक को देंखे।

आवेदन शुल्क -

  • अनारक्षित और अन्य राज्यों की महिला के लिए – 100 /- रूपये
  • अनारक्षित हरियाणा निवासी महिला के लिए – 50/- रूपये
  • SC/ ST/ EWS के लिए – 25/- रूपये
  • SC/ ST/ EWS {महिला} के लिए – 13 /- रूपये

महत्वपूर्ण लिकं –

ऑनलाइनअप्लाई

यहां क्लिक करें 

लास्ट डेट एक्सटेंड नोटिस
यहां क्लिक करें

नोटिफिकेशन

यहां क्लिक करें

नोटिस

Part I | Part II | Part III

ऑफिशियल वेबसाइट

यहां क्लिक करें

निष्कर्ष:

यदि आपको HSSC कांस्टेबल भर्ती 2020 में कोई परेशानी आती हैं तो आप हमे निचे कमेंट में पूछ सकते हैं, हम आपकी मदद के लिए हमेशा तैयार है।

ऑल द बेस्ट!!

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today