Get Started

उत्तर के साथ इतिहास जीके प्रश्न

2 years ago 2.6K Views
Q :  

सुरत में कांग्रेस का विभाजन कब हुआ था?

(A) 1907

(B) 1905

(C) 1906

(D) 1908

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से कौन सबसे पूर्वकालिक जैन ग्रंथ कहलाता है ?

(A) बारह उपांग

(B) चौदह उपपूर्व

(C) बारह अंग

(D) चौदह पूर्व

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में कौन-सी बात बौद्ध धर्म तथा जैन धर्म में समान नहीं है ?

(A) अहिंसा

(B) रीति-रिवाजों की अस्वीकृति

(C) आत्मदमन

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

चोलों द्वारा किसके साथ घनिष्ठ राजनीतिक तथा वैवाहिक संबंध स्थापित किया गया ?

(A) वेंगी के चालुक्य

(B) बादामी के चालुक्य

(C) कल्याणी के चालुक्य

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

दिल्ली सल्तनत की दरबारी भाषा थी ?

(A) उर्दू

(B) अरबी

(C) हिंदी

(D) फारसी

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में से कौन-सा शासक गुलाम राजवंश से संबंधित है ?

(A) इल्तुतमिश

(B) शाहजहाँ

(C) अकबर

(D) हुमायूं

Correct Answer : A

Q :  

तौल की सबसे छोटी इकाई कौन है ?

(A) रत्ती

(B) द्रोण

(C) तोला

(D) माशा

Correct Answer : A

Q :  

पंजाब में भक्ति आंदोलन के अग्रदूत थे ?

(A) अर्जुन देव

(B) गुरु गोविन्द सिंह

(C) नानक

(D) तेगबहादुर

Correct Answer : C

Q :  

आदीना मस्जिद कहाँ स्थित है ?

(A) बंगाल

(B) जौनपुर

(C) गुजरात

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

असम का चैतन्य किसी कहा जाता है ?

(A) लालगिर

(B) शिवनारायण

(C) दरिया साहेब

(D) शंकर देव

Correct Answer : D

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today