हड़प्पा सभ्यता का सर्वप्रथम खोजकर्ता कौन था?
(A) सर जॉन मार्शल
(B) आर. डी. बनर्जी
(C) एलेक्ज़ेण्डर कनिंघम
(D) दयाराम साहनी
1921 मेंदयाराम साहनीने हड़प्पा का उत्खनन कियाइस प्रकार इस सभ्यता का नाम हड़प्पा सभ्यता रखा गया व राखलदास बेनर्जी को मोहनजोदड़ो का खोजकर्ता माना गया।
आजीवक संप्रदाय के संस्थापक कौन थे?
(A) उपालि
(B) आनंद
(C) मक्खलि गोसाल
(D) स्थूलभद्र
भारतीय दर्शन और इतिहास के अध्येताओं के अनुसार आजीवक संप्रदाय की स्थापनामक्खलि गोसाल (गोशालक)ने की थी।ईसापूर्व 5वीं सदी में 24वें जैन तीर्थंकर महावीर और महात्मा बुद्ध के उभार के पहले यह भारतीय भू-भाग पर प्रचलित सबसे प्रभावशाली दर्शन था।
पहला फैक्ट्री अधिनियम किस वायसराय के शासनकाल में पारित हुआ?
(A) लॉर्ड कर्ज़न
(B) लॉर्ड लिटन
(C) लॉर्ड रिपन
(D) लॉर्ड कैनिंग
प्रथम कारखाना अधिनियम 1881 ईसवीलॉर्ड रिपनके समय बना।
सांची क्यों विख्यात है?
(A) चित्रकारी के लिए
(B) चट्टान काटकर बनाए गए मंदिर के लिए
(C) सबसे बड़ा बौद्ध स्तूप
(D) अशोक के शिलालेख
सांचीएक धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व का धार्मिक स्थल है।सांची कई स्तूपों का स्थल है,जो एक पहाड़ी चोटी पर बनाए गए थे।यह स्थान बौद्ध धर्म से संबंधित है लेकिन सीधे बुद्ध के जीवन से नहीं।यह अशोक से अधिक बुद्ध से संबंधित है।
नागार्जुन कौन थे?
(A) ग्रीक राजा
(B) वैष्णव संत
(C) जैन मठवासी
(D) बौद्ध दार्शनिक
नागार्जुन (30 जून 1911- 5 नवम्बर 1998) हिन्दी और मैथिली के अप्रतिम लेखक और कवि थे।अनेक भाषाओं के ज्ञाता तथा प्रगतिशील विचारधारा के साहित्यकार नागार्जुन ने हिन्दी के अतिरिक्त मैथिली संस्कृत एवं बाङ्ला में मौलिक रचनाएँ भी कीं तथा संस्कृत, मैथिली एवं बाङ्ला से अनुवाद कार्य भी किया।
बादशाह अकबर ने ‘दीन-ए-इलाही’ कब प्रारम्भ किया था?
(A) 1582
(B) 1570
(C) 1578
(D) 1581
दीन-ए-इलाही1582 ईस्वी मेंमुगल सम्राट अकबर द्वारा एक समरूप धर्म था, जिसमें सभी धर्मों के मूल तत्वों को डाला, इसमे प्रमुखता हिंदू एवं इस्लाम धर्म थे। इनके अलावा पारसी, जैन एवं ईसाई धर्म के मूल विचारों को भी सम्मलित किया।
कौन सा बंदरगाह प्राकृतिक बंदरगाह नहीं है-
(A) चेन्नई
(B) मुंबई
(C) कोचीन
(D) पारादीपो
जैन परंपरा के अनुसार महावीर कौन-से तीर्थंकर थे?
(A) 1st
(B) 10th
(C) 18th
(D) 24th
मराठा साम्राज्य में ‘चौथ’ क्या था?
(A) औरंगज़ेब द्वारा लगाया गया एक धार्मिक कर
(B) शिवाजी द्वारा लगाया गया एक मार्ग कर
(C) अकबर द्वारा वसूल किया जाने वाला एक सिंचाई कर
(D) पड़ोसी राज्यों पर शिवाजी द्वारा लगाया गया एक कर
व्यावहारिक रूप में चौथ अक्सरहिन्दू या मुसलमान शासकों द्वारा मराठों को खुश करने के लिए दिया जाने वाला शुल्क था, ताकि मराठे उनके प्रांत में उपद्रव न करें या उनके जिले में घुसपैठ से दूर रहें।मराठों का दावा था, कि इस भुगतान के बदले में वे दूसरों के आक्रमणों से उनकी रक्षा कराते थे।
जैन धर्म का आधारभूत बिंदु है-
(A) कर्म
(B) निष्ठा
(C) अहिंसा
(D) विराग
जैन धर्म का अधार बिंदुअहिंसाहै ।यह मन , वचन , कर्म से न की जाने वाली अहिंसा है ।
Get the Examsbook Prep App Today