’आना’ सिक्के का प्रचलन किस मुग़ल सम्राट ने करवाया?
(A) अकबर
(B) शाहजहाँ
(C) जहाँगीर
(D) औरंगज़े
वैष्णव मत किन शासकों के संरक्षण में अपने चरमोत्कर्ष पर पहुँचा?
(A) मौर्य
(B) कुषाण
(C) शुंग
(D) गुप्त
जैन परम्परा के अनुसार जैन धर्म में कुल कितने तीर्थंकर हुए हैं?
(A) 25
(B) 20
(C) 24
(D) 23
निम्नलिखित में से किस मुग़ल बादशाह ने राजा राममोहन राय को दूत बनाकर लंदन भेजा था?
(A) आलमगीर द्वितीय
(B) शाहआलम द्वितीय
(C) अकबर द्वितीय
(D) बहादुरशाह द्वितीय
’वैज्ञानिक समाज’ की स्थापना किसने की थी?
(A) विल्टन कम्पनी
(B) लॉर्ड कॉर्नवॉलिस
(C) सर सैयद अहमद ख़ाँ
(D) इनमें से कोई नहीं
आर्य भारत में बाहर से आए। वे सर्वप्रथम किस स्थान पर बसे थे?
(A) सामातट
(B) प्राग्ज्योतिषपुर
(C) पंजाब
(D) पांचाल
सातवाहन शासकों की राजकीय भाषा क्या थी?
(A) पालि
(B) संस्कृत
(C) प्राकृत
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
किस कुषाण शासक ने सर्वाधिक स्वर्ण मुद्रायें जारी कीं?
(A) कडफ़ाइसिस प्रथम
(B) कडफ़ाइसिस द्वितीय
(C) कनिष्क
(D) विम कडफ़ाइसिस
प्राचीन भारत में सर्वप्रथम किस वंश के शासकों ने ‘द्वैध शासन प्रणाली’ की शुरुआत की?
(A) शक
(B) गुप्त
(C) कुषाण
(D) मौर्य
किस वंश के शासकों ने ‘क्षत्रप प्रणाली’ का प्रयोग किया?
(A) कुषाण
(B) हिन्द-यवन
(C) ईरानी
(D) शक
Get the Examsbook Prep App Today