सर्वप्रथम भारत में ‘जज़िया कर’ लगाने का श्रेय मुहम्मद बिन कासिम को दिया जाता है। उसने किस वर्ग को इस कर से पूर्णतः मुक्त रखा था?
(A) मुस्लिम
(B) बौद्ध
(C) ब्राह्मण
(D) निम्न जाति के लोग
सर्वप्रथम मुहम्मद बिन कासिम ने ही भारत में सिंध प्रान्त के देवल में जजिया कर लगाया था। इसके बाद जजिया कर लगाने वाला दिल्ली सल्तनत का सुल्तान फिरोज तुगलक था। इसने जजिया को खराज (भूराजस्व) से निकालकर पृथक कर के रूप में बसूला। इससे पूर्वब्राह्मणोंको इस कर से मुक्त रखा गया था।
हम्पी के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?
(A) यह कृष्णा-तुगभद्रा बेसिन में स्थित है
(B) यहां दीवारों के निर्माण में किसी सीमेंट का उपयोग नहीं किया गया था
(C) महानवमी उत्सव हम्पी में मनाया जाता है
(D) उपरोक्त सभी
712 ई. में सिंध पर अरबों के आक्रमण के समय वहाँ का शासक कौन था?
(A) दाहिरयाह
(B) दाहिर
(C) चच
(D) राय साहसी
राजा दाहिर सेनसिंध के अंतिम हिंदू राजा थे। उनके समय में ही अरबों ने सर्वप्रथम सन ७१२ में भारत (सिंध) पर आक्रमण किया था।
मगध साम्राज्य की प्रथम राजधानी कौन-सी थी?
(A) पाटलिपुत्र
(B) वैशाली
(C) राजगृह
(D) चम्पा
मगध साम्राज्य का केंद्र आधुनिक बिहार के क्षेत्र में, गंगा के दक्षिण में स्थित था। इसकी पहली राजधानी राजगृह, आधुनिक राजगीर थी।
किसके समय में कलकत्ता में प्रथम न्यायालय की स्थापना की गई थी?
(A) रॉबर्ट क्लाइव
(B) डलहौज़ी
(C) वारेन हेस्टिंग्स
(D) कैनिंग
Get the Examsbook Prep App Today