Get Started

इतिहास जीके प्रश्न और उत्तर

3 years ago 4.7K Views
Q :  

किसने ऐसे बाग-बगीचे, जिसमें बहता पानी हो, के निर्माण की परंपरा की शुरुआत की थी ?

(A) बाबर

(B) शाहजहाँ

(C) जहाँगीर

(D) अकबर

Correct Answer : A

Q :  

राजा बीरबल की उपाधि किसे दी गई थी ?

(A) बनमाली दास

(B) राजा भगवान दास

(C) महेश दास

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : C

Q :  

किस मुगल शासक का दो बार राज्यभिषेक हुआ ?

(A) शाहजहाँ

(B) औरंगजेब

(C) अकबर

(D) जहाँगीर

Correct Answer : B

Q :  

शेरशाह सूरी का मकबरा कहाँ स्थित है ?

(A) लाहौर

(B) दिल्ली

(C) आगरा

(D) सासाराम

Correct Answer : D

Q :  

अकबर का राज्याभिषेक कहाँ हुआ था ?

(A) कालानौर

(B) सीकरी

(C) आगरा

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

गुरु अर्जुनदेव समकालीन थे ?

(A) बाबर

(B) शाहजहाँ

(C) अकबर

(D) जहाँगीर

Correct Answer : D

Q :  

किस राजपूत वंश ने अकबर के सामने समर्पण नहीं किया ?

(A) परमार वंश

(B) चौहान वंश

(C) चंदेल वंश

(D) सिसोदिया वंश

Correct Answer : D

Q :  

किस मुगल शाशक को 'आलमगीर' कहा जाता था ?

(A) औरंगजेब

(B) जहाँगीर

(C) अकबर

(D) शाहजहाँ

Correct Answer : A

Q :  

सम्राट अकबर द्वारा किसको 'जरीकलम' की उपाधि से अलंकृत किया गया था ?

(A) मुहम्मद खाँ

(B) मीर सैयद अली

(C) अब्दुस्समद

(D) मोहम्मद हुसैन

Correct Answer : D

Q :  

हल्दीघाटी का युद्ध कब लड़ा गया ?

(A) 1550

(B) 1576

(C) 1650

(D) 1701

Correct Answer : B

 

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today