Get Started

इतिहास जीके प्रश्न और उत्तर

3 years ago 4.8K Views
Q :  

निम्नलिखित में से कौन सा आंदोलन 1942 में शुरू हुआ था?

(A) असहयोग आंदोलन

(B) खिलाफत आंदोलन

(C) भारत छोड़ो आंदोलन

(D) होमरूल आंदोलन

Correct Answer : C
Explanation :
भारत छोड़ो आंदोलन, जिसे भारत छोड़ो आंदोलन के नाम से भी जाना जाता है, द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान 9 अगस्त 1942 को महात्मा गांधी द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के बॉम्बे सत्र में भारत में ब्रिटिश शासन को समाप्त करने की मांग को लेकर शुरू किया गया एक आंदोलन था।



Q :  

अखिल भारतीय मुस्लिम लीग की स्थापना किसके नेतृत्व में हुई थी ?

(A) फैसलखान

(B) मोहम्मद अली जिन्ना

(C) सय्यद अहमद खान

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित शासकों में से किसने अपने सिक्कों पर देवी लक्ष्मी की आकृति को मुद्रित किया था और उसका नाम नागारी अक्षरों में अंकित था ?

(A) मुहम्मद बिन तुगलक

(B) इल्तुतमिश

(C) मुहम्मद गज़नी

(D) मुहम्मद गोरी

Correct Answer : D

Q :  

राजतरंगिनी, एक किताब जो आम तौर पर 12 वीं शताब्दी में कश्मीर की विरासत दर्ज की गई थी, द्वारा लिखा गया था: 

(A) लतापीड

(B) काश्यप

(C) प्रवरगुप्त

(D) कल्हन

Correct Answer : D

Q :  

हाल ही में निम्नलिखित में से किस स्कूल के छात्र ने आठ क्षुद्रग्रहों का पता लगाया?

(A) द एशियन स्कूल

(B) धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल

(C) इकोले ग्लोबल इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल

(D) जवाहर नवोदय विद्यालय

Correct Answer : D

Q :  

फैजी निम्नलिखित में से किसके दरबार में रहा ?

(A) दारा शिकोह

(B) बहादुरशाह

(C) अकबर

(D) हुमायूँ

Correct Answer : C

Q :  

किसके समय में मलिक मोहम्मद जायसी ने 'पद्मावत' की रचना की ?

(A) अकबर

(B) शाहजहाँ

(C) औरंगजेब

(D) शेरशाह

Correct Answer : D

Q :  

किसने चौसा की लड़ाई में हुमायूँ को पराजित किया था ?

(A) शिवाजी

(B) महाराणा प्रताप

(C) शेरशाह

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : C

Q :  

हुमायूँ का मकबरा कहा है ?

(A) दिल्ली

(B) काबुल

(C) आगरा

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

किस मुगल शासक ने दो बार शासन किया ?

(A) हुमायूँ

(B) जहाँगीर

(C) शाहजहाँ

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today