जोड पर यूरिक एसिड क्रिस्टलों का एकत्र हो जाना कारण है ?
(A) गठिया का
(B) अस्थिसूषिरता का
(C) अस्म्थिमृदृता का
(D) रिकेटस का
भारत में ' राष्ट्रीय मतदाता दिवस ' मनाया जाता है
(A) 25 जनवरी
(B) 25 मार्च
(C) 25 सितम्बर
(D) 25 नवम्बर
‘Role of labour in India’s Development’ नामक पुस्तक किसने लॉन्च की
(A) नरेन्द्र मोदी
(B) वी वी गिरी
(C) निर्मला सीतारमण
(D) भूपेंद्र यादव
किस राज्य सरकार ने पहली बार अपनी वार्षिक वित्तीय योजना के हिस्से के रूप में 'बाल बजट' पेश किया ?
(A) राजस्थान
(B) तमिलनाडु
(C) मध्य प्रदेश
(D) कर्नाटक
14 नवम्बर , 2021 को किस राज्य की विधानसभा में बाल सत्र का आयोजन किया गया ?
(A) दिल्ली
(B) राजस्थान
(C) तमिलनाडु
(D) इनमें से कोई नहीं
कौन सा राज्य एकल आपातकालीन नंबर 112 लॉन्च करने वाला पहला राज्य बना है ?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) बिहार
(C) मध्य प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश
सुनंदा पुष्कर के मौत के मामले में इस्तेमाल किया गया संदिग्ध जहर का क्या नाम है ?
(A) प्लूटोनियम
(B) आर्सेनिक
(C) पोलोनियम
(D) साइनाइड
हाल ही में, डॉ विल्फ्रेड डीसूजा का निधन हो गया है, वह थे एक ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) मुख्यमंत्री
(C) राज्यपाल
(D) इनमें से कोई नहीं
नदियों का देश किस देश को कहते हैै ?
(A) भारत
(B) बांग्लादेश
(C) ब्राज़ील
(D) स्पेन
निम्न में से कौन सी धातु कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में हाती है
(A) रेडियम
(B) सोडियम
(C) सिलिकोन
(D) गेलियम
Get the Examsbook Prep App Today