Q.11 निम्न में से अपहरण द्वारा विवाह किसका अर्थ हैं?
(A) राक्षस
(B) पैशाच
(C) देव
(D) गन्धर्व
Exam Based History GK Questions: exam-based-history-gk-questions-of-gupta-empire
Q.12 ब्राहमण पिता तथा वैश्य माता से उत्पन्न पुत्र को वर्गीकृत किया जाता था?
(A) अम्बष्ठ
(B) निषाद
(C) कायस्थ
(D) वृत्य
Q.13 निम्न में कौन एक प्रकार का मृदभांड हैं जो वैदिक काल से सम्बंधित हैं?
(A) गेरुवरनी
(B) काले-लाल
(C) लाल
(D) चित्रित धूसर
Q.14 निम्न में से किस ऋग्वैदिक देव को अतिथि के रूप में सम्मानित किया गया हैं?
(A) अग्नि
(B) इन्द्र
(C) वरुण
(D) सोम
Q.15 निम्न सभाओं में से किसे नरिष्ट कहा गया हैं, जिसका अर्थ एक ऐसा प्रस्ताव था जिसे भंग नहीं क्या जा सकता था?
(A) गण
(B) विदथ
(C) सभा
(D) समिति
Q.16 छठी शताब्दी ई.पु.में बौद्ध धर्म निम्न में से किसके विरुद्ध प्रतिक्रिया थी?
(A) हिन्दू धर्म
(B) वेद
(C) ब्राह्मणवादी रीति रिवाज
(D) व्यापक रूप से प्रचलित मांस सेवन की प्रथा
Q.17 निम्न में कौन सी एक बौद्ध शाखा इस धर्म का प्रचार भारतीय सीमा से बाहर करने के लिए प्राथमिक रूप से उत्तरदायी थी?
(A) व्रजयान
(B) वज्रयान
(C) महायान
(D) हीनयान
Q.18 निम्न में जैन धर्म के त्रिरत्न में क्या शामिल नहीं था?
(A) पूर्ण ज्ञान
(B) ध्यान
(C) कर्म
(D) मुक्ति
Q.19 चन्द्रगुप्त मौर्य का प्राचीनतम अभिलेखीय उद्धरण निम्न में किस अभिलेख में मिलता हैं?
(A) अशोक का बारबरा गुफा
(B) दशरथ का नागार्जुनी गुफा अभिलेख
(C) अशोक का जूनागढ़ अभिलेख
(D) रुद्रदामन का जूनागढ़ शिलालेख
Q.20 मौर्य काल में निम्न में कौन सी मुद्रा प्रचलन में थी?
(A) पण
(B) तौल
(C) काकिनी
(D) दीनार
Get the Examsbook Prep App Today