Q.31 स्वतन्त्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे ?
ANS-लार्ड माउंटबेटन
Q.32 साइमन कमीशन को और किस नाम से जाना जाता है ?
ANS-वाइट मैन कमीशन
Q.33 भगत सिंह को फांसी की सजा सुनाने वाला न्यायाधीश कौन था ?
ANS-जी.सी. हिल्टन
Q.34 पृथ्वी पर कुल भू भाग कितना प्रतिशत है ?
ANS-29 प्रतिशत
Q.35 मुगल दरबार में आने वाला प्रथम अंग्रेज कौन था ?
ANS–कैप्टन हॉकिन्स
Q.36 प्रथम गोलमेज सम्मेलन कब हुआ ?
ANS-17 नवम्बर 1930 ई.
Q.37 महात्मा गांधी के राजनीतिक गुरु कौन थे ?
ANS-गोपाल कृष्ण गोखले
Q.38 खालसा पंथ की स्थापना किसने की थी ?
ANS-गुरु गोविन्द सिंह ने
Q.39 मराठा साम्राज्य के संस्थापक कौन थे ?
ANS-शिवाजी
Q.40 तात्या टोपे का वास्तविक नाम क्या था ?
ANS-रामचन्द्र पांडुरंग
यदि आपको प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए हिंदी में जीके इतिहास के बारे में कोई समस्या या संदेह है, तो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हिंदी में जीके इतिहास प्रश्न के लिए और अधिक अभ्यास करने के लिए, अगले पेज पर जाएँ।
Get the Examsbook Prep App Today