'हितोपदेश' के लेखक है?-
(A) बाणभट्ट
(B) भवभूति
(C) नारायण पंडित
(D) विष्णु शर्मा
पुस्तक ' द जजमेंट : इनसाइड स्टोरी ऑफ इमरजेंसी इन इंडिया के लेखक कौन हैं?
(A) इंदिरा गांधी
(B) कुलदीप नायर
(C) के.एम. मुंशी
(D) इनमें से कोई नहीं
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का एकमात्र सत्र जिसकी अध्यक्षता महात्मा गांधी ने की थी, यहाँ आयोजित किया गया था?
(A) इलाहाबाद
(B) बेलगांव
(C) कराची
(D) सुरत
मांडा किस नदी के किनारे स्थित था ?
(A) सतलज
(B) रावी
(C) सिंधु
(D) चेनाब
निम्नलिखित में से वह महानतम कुषाण नेता कौन था, जो बौद्ध बन गया था ?
(A) वशिष्क
(B) कनिष्क
(C) विम कडफिसस
(D) इनमें से कोई नहीं
हिंदू दर्शन की निम्नलिखित में से किस प्रणाली पर, शंकराचार्य ने 9वीं शताब्दी ईस्वी में भाष्य लिखा था?
(A) सांख्य
(B) वैशेषिक
(C) योग
(D) उत्तरमीमांसा
इलाहाबाद में कुंभ मेले का आयोजन किस राजा ने शुरू किया था?
(A) हर्षवर्धन
(B) ध्रुवसेना द्वितीय
(C) नरसिंहवर्मन
(D) अकबरी
उपनिषद किस पर आधारित पुस्तकें हैं :
(A) राजनीति
(B) दर्शनशास्त्र
(C) मेडिसिन
(D) सामाजिक जीवन
निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है?
(A) शुंग वंश की स्थापना पुष्यमित्र ने की थी
(B) महान मौर्य राजा अशोक की मृत्यु 332 ईसा पूर्व में हुई थी
(C) अशोक ने 261 ई.पू. में कलिंग पर आक्रमण किया
(D) चंद्रगुप्त मौर्य ने मुक्तिदाता की उपाधि अर्जित की।
ऋग्वेद के सूक्तों की रचना कहाँ की गई थी?
(A) पंजाब
(B) गुजरात
(C) राजस्थान
(D) उत्तर प्रदेश
Get the Examsbook Prep App Today