अशोक के शेर की लाट के बारे में निम्न कथनों पर विचार कीजिए।
1- यह 250 ई पू में सरनाथ में बनाई गई।
2- इसमें सत्यमेव जयते खुदा हुआ है।
3- इसमें चार जानवर शेर, हाथी, बैल, हिरण बने हैं।
कौन से कथन सत्य हैं?
(A) 1 केवल
(B) 1 और 2
(C) 2 और 3
(D) 1, 2 और 3
प्राचीन भारत में राजा भरत के राजा पुष्कल के नाम से एक शहर पुष्कलावती की स्थापना हुई। वह शहर वर्तमान में कौन सा शहर है?
(A) पानीपत
(B) पुष्कर
(C) पेशावर
(D) उज्जैन
गौतम बुद्ध के महापरिनिर्वाण के समय मगध का राजा था:-
(A) बिम्बिसार
(B) अजातशत्रु
(C) उदयिन
(D) शिशुनाग
माध्यमिक दर्शन के रचयिता थे:-
(A) चरक
(B) नागार्जुन
(C) आर्यभट्ट
(D) ब्रह्मभट्ट
तृतीय तमिल संगम का अध्यक्ष कौन था?
(A) नक़्क़ीरर
(B) इलारा
(C) चिंतामणि
(D) इनमें से कोई नहीं
गुप्त काल में प्रयाग प्रशस्ति की रचना किसने की?
(A) हरिषेण
(B) कल्हण
(C) आर्यभट्ट
(D) ब्रह्मभट्ट
सुदर्शन झील का दोबरा पुनरोद्धार किसने कराया?
(A) स्कंदगुप्त
(B) समुद्रगुप्त
(C) चंद्रगुप्त
(D) अशोक
कनिष्क की प्रमुख राजधानी थी:-
(A) पुरुषपुर
(B) तक्षशिला
(C) मथुरा
(D) पाटलिपुत्र
कौन सा वंश ब्रह्मक्षत्रिय वंश कहलाता था?
(A) सेन
(B) पाल
(C) प्रतिहार
(D) चालुक्य
Get the Examsbook Prep App Today