Get Started

इतिहास सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर

3 years ago 4.0K Views

भारतीय इतिहास को जानना सभी परीक्षार्थियों के लिए बहुत जरुरी है। भारतीय इतिहास से जुड़े प्रश्नों की केवल राजस्थान में ही नहीं बल्कि भारत के सभी राज्यों में आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक है। साथ ही, UPSC, SSC, PSC, SBI, RRB जैसी विभिन्न परीक्षाओं में जीके सेक्शन के अंतर्गत भारतीय इतिहास प्रश्न अधिकतम मात्रा में कवर किये जाते हैं। इसलिए, जो उम्मीदवार सरकारी परीक्षा में सफल चाहते हैं, उन्हें भारतीय इतिहास जीके प्रश्नों पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

इतिहास सामान्य ज्ञान

यहां आज मैं इस ब्लॉग के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं केलिए महत्वपूर्ण भारतीय इतिहास जनरल नॉलेज प्रश्नऔर उत्तर प्रदान कर रहा हूं, जिन्हें आपको जरुर पढ़ना चाहिए। हालांकि, एक भारतीय होने के नाते हमें की थोड़ी नॉलेज होनी चाहिए। मैं निश्चित रुप से कह सकता हूं की निम्न जीके प्रश्न आपकी परीक्षा में कई प्रश्नों को कवर करने में मदद करेंगे।

करेंट अफेयर्स और सामान्य ज्ञान मॉक टेस्ट, प्रैक्टिस टेस्ट और लाइव टेस्ट प्राप्त करने के लिए, क्लिक करें: General Knowledge Mock Test तथा Current Affairs Mock Test

इतिहास सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर       

  Q :  

शेरशाह के बचपन का नाम था ?

(A) फरीद खाँ

(B) बहार खाँ

(C) हुसैन खाँ

(D) हसन खाँ

Correct Answer : A

Q :  

मुगलों ने नवरोज का त्यौहार लिया ?

(A) पारसियों

(B) तुर्कों

(C) मंगोलों

(D) यहूदियों

Correct Answer : A

Q :  

इस्लामी रहस्यवादी आंदोलन को कहा जाता है ?

(A) दीन-ए-इलाही

(B) सूफी आंदोलन

(C) तौहीद-ए-इलाही

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

सूफी सिलसिला मूलतः संबंधित है ?

(A) हिन्दुवाद

(B) बौद्धवाद

(C) इस्लाम

(D) सिक्खवाद

Correct Answer : C

Q :  

वह सूफी संत कौन था जो यह मानता था कि भक्ति संगीत ईश्वर के निकट पहुँचने का मार्ग है ?

(A) सैयद मुहम्मद

(B) बाबा फरीद

(C) शाह आलम बुखारी

(D) मुइनृद्दीन चिश्ती

Correct Answer : D

Q :  

भारत में चिश्ती सिलसिले को किसने स्थापित किया ?

(A) सलीम चिश्ती

(B) शेख मुइनृद्दीन चिश्ती

(C) हमीदुद्दीन नागौरी

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

जागीरदारी संकट सर्वप्रथम किस मुगल बादशाह के शासनकाल में उत्पन्न हुई ?

(A) बहादुरशाह

(B) जहाँगीर

(C) शाहजहाँ

(D) औरंगजेब

Correct Answer : D

Q :  

किसके द्वारा तृतीय बौद्ध संगीति को संरक्षण प्रदान किया गया ?

(A) कनिष्ठ

(B) उपालि

(C) महाकस्सप

(D) अशोक

Correct Answer : D

Q :  

काव्याभिव्यक्ति के रूप में ऊर्दू का प्रयोग करनेवाला पहला लेखक था ?

(A) अमीर खुसरो

(B) बहादुरशाह जफर

(C) फैज

(D) मिर्जा गालिब

Correct Answer : A

Q :  

सूफी संत ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती किसके शासनकाल में राजस्थान आए थे ?

(A) पृथ्वीराज चौहान

(B) राणा कुंभा

(C) महाराणा प्रताप

(D) राणा सांगा

Correct Answer : A

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today