राजस्थान में संचालित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के सिलेबस में हिंदी भाषा को विषय के रुप में शामिल किया जाता है, जिसमे हिंदी व्याकरण का सिलेबस काफी बड़ा होता है। आमतौर पर, सरकारी परिक्षाओं में हिंदी व्याकरण के अंदर संधि, समास, काल, लिंग, कारक, पर्यायवाची, विलोम शब्द आदि जैसे टॉपिक से संबंधित हिंदी प्रश्न और उत्तर पूछे जाते हैं। हिंदी व्याकरण प्रश्नों को हल करने मे छात्रों को काफी समय लगता है, इसलिए यहां इस ब्लॉग मे मैंने उम्मीदवारों के लिए हिंदी व्याकरण से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर तैयार किये हैं। ये हिंदी प्रश्न पिछली प्रतियोगी परीक्षाओं में बार-बार पूछे गये हैं और आगामी परीक्षाओं में फिर से आने की संभावना रखते हैं।
Q : 'मन्वंतर' का संन्धि—विच्छेद क्या होगा?
(A) मनो + अंतर
(B) मनु + अंतर
(C) मन + अंतर
(D) मनू + अंतर
'अनु+ अय' शब्दों का संधियुक्त शब्द होगा—
(A) अनवय
(B) अनुवय
(C) अन्वय
(D) अनन्वय
(A) सत+आर्ग
(B) सत्य+मार्ग
(C) सन्त+मार्ग
(D) सत+मार्ग
चन्द्रोदय शब्द में कौनसी संधि है?
(A) दीर्घ संधि
(B) यण् संधि
(C) गुण संधि
(D) वृद्धि संधि
उन्नति शब्द में कौनसी संधि है?
(A) व्यजंन
(B) स्वर
(C) विसर्ग संधि
(D) इनमें से कोई नहीं
'हरघड़ी' में कौन सा समास है?
(A) तत्पुरुष
(B) अव्ययीभाव
(C) द्विगु
(D) द्वंद्व
पीतांबर में कौनसा समास है?
(A) बहुब्रीहि
(B) अव्ययी भाव समास
(C) द्वंद्व समास
(D) द्विगु समास
(A) द्विगु
(B) तत्पुरुष
(C) अधिकरण
(D) कर्मधारय
(A) द्विगु
(B) अव्ययीभाव
(C) द्वंद्व
(D) इनमें से कोई नहीं
कविश्रेष्ठ शब्द में कौनसा समास है?
(A) तत्पुरुष
(B) द्विगु
(C) कर्मधारय
(D) द्वंद्व
Get the Examsbook Prep App Today