Q.41 संयुक्त राष्ट्र दिवस कब मनाया जाता है?
(A). 24 अप्रैल
(B). 24 जनवरी
(C). 24 सितम्बर
(D). 24 अक्टूबर
Q.42 'मानव अधिकार दिवस मनाया जाता है
(A). 20 अक्टूबरको
(B). 4 जुलाईको
(C). 8 अगस्तको
(D). 10 दिसम्बरको
Q.43 विलास सिंचाई योजना का सम्बन्ध है?
(A). बारां
(B). झालावाड़
(C). बूंदी
(D). गंगानगर
Q.44 26 जुलाईको मनाया जाता है?
(A). वनमहोत्सवदिवस
(B). विश्वजनसंख्यादिवस
(C). अमेरिकीस्वतंत्रतादिवस
(D). कारगिलविजयदिवस
Q.45 'विश्व वन्यजीव दिवस मनाया जाता है?
(A). 21 मार्चको
(B). 4 अक्टूबरको
(C). 5 जूनको
(D). 21 जूनको
Q.46 युकी भांवरी का संंबंध किस खेल से है ?
(A) टेनिस
(B) तैराकी
(C) बैडमिंटन
(D) क्रिकेट
Q.47 अर्जुन पुरस्कार किस क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए प्रदान किए जाते हैं ?
(A) सिनेमा
(B) साहित्य
(C) खेल-कूद
(D) विज्ञान
Q.48 D. C. M ट्रॉफी का सम्बन्ध किस खेल से है ?
(A) हॉकी
(B) क्रिकेट
(C) फुटबॉल
(D) गोल्फ
Q.49 माइकल फेल्प्स किस खेल से सम्बन्धित हैं ?
(A) क्रिकेट
(B) बिलियर्डस्
(C) शतरंज
(D) तैराकी
Q.50 अर्जुन पुरस्कार कब प्रारम्भ हुआ ?
(A) 1989
(B) 1899
(C) 1961
(D) 1997
Get the Examsbook Prep App Today