दो संख्याओं का म.स.प. और ल.स.प. क्रमश: 21 और 4641 है । यदि उसमें से एक संख्या 200 और 300 के बीच है, तो दोनों संख्याएं है?
(A) 273, 357
(B) 273,361
(C) 273, 359
(D) 273, 363
दो संख्याओं का महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवर्तक क्रमश: 20 और 120 है। यदि एक संख्या दूसरी संख्या से 50 प्रतिशत अधिक है, तो छोटी संख्या कौन सी है।
(A) 80
(B) 40
(C) 60
(D) 20
तीन अलार्म प्रत्येक क्रमश: 48 सैकेंड , 72 सैकेंड और 108 सैकेंड के बाद बजते है | वे तीनों एक साथ पूर्वाह्न 10 बजे बीप करते है | वह समय बताएँ जब वे अगली बार एक साथ बजेंगे?
(A) 10:07:36 बजे
(B) 10:07:24 बजे
(C) 10:07:12 बजे
(D) 10:07:48 बजे
यदि तीन क्रमिक संख्याओं का गुणनफल 210 है तो दो छोटी संख्याओं का योग क्या होगा ?
(A) 5
(B) 11
(C) 3
(D) 4
दो संख्याओं का अनुपात 2:3 है और उनका ल.स. 48 है तो संख्या क्या होगी?
(A) 8, 6
(B) 16, 24
(C) 18, 32
(D) 25, 28
किसी सेना के जनरल ने 36562 सैनिकों से एक वर्गाकार व्यूह की रचना करने के बाद कुछ सैनिक बच गये । बचे हुए सैनिकों की संख्या क्या थी ?
(A) 81
(B) 97
(C) 36
(D) 65
वह न्यूनतम संख्या ज्ञात करें जिसमें 4,6,8 तथा 9 से भाग देने पर प्रत्येक स्थिति में शून्य शेष बचता है और 13 से भाग देने पर 7 शेष बचता है ?
(A) 85
(B) 36
(C) 144
(D) 72
यदि दो संख्याओं 1728 तथा K का लघुत्तम समापवर्त्य 5184 है , तो K के कितने मान संभव हैं ?
(A) 6
(B) 7
(C) 11
(D) 8
वह अधिकतम संख्या क्या है जिससे 411, 684, 821 को भाग देने पर क्रमश: 3, 4 तथा 5 शेष बचता है?
(A) 136
(B) 204
(C) 254
(D) 146
दो संख्याओ का म०स० व ल०स० क्रमश: 12 तथा 924 है, तो इस तरह की संख्याओं के कितने संभावित जोड़े होंगे ?
(A) 2
(B) 3
(C) 0
(D) 1
Get the Examsbook Prep App Today