Get Started

ग्रुप डी - 100 सामान्य विज्ञान प्रश्न और उत्तर

3 years ago 36.6K Views
Q :  

निम्न में कौन सा गुण कार्बनिक यौगिकों में प्रायः नहीं होता है ?

(A) जल में विलयेता

(B) निम्न द्रवणांक

(C) ज्वलनशीलता

(D) सभी

Correct Answer : A

Q :  

ताम्र एवं टीन के मिश्रधातु को क्या कहते हैं ?

(A) पीतल

(B) डयूरालुमिन

(C) काँसा

(D) सोलडर

Correct Answer : C

Q :  

लोहे पर भाप की अभिक्रिया से कौन-सा गैस उत्पन होता है ?

(A) हाइड्रोजन गैस

(B) ऑक्सीजन गैस

(C) अमोनिया गैस

(D) नाइट्रोजन गैस

Correct Answer : A

Q :  

कौन-सा अधातु कमरे के ताप पर द्रव होता है 

(A) पारा

(B) ऐलुमिनियम

(C) ब्रोमीन

(D) ताँबा

Correct Answer : C

Q :  

अगर किसी मिश्रधातु में एक धातु पारद है तो इसे क्या कहते हैं ?

(A) पारद मिश्रधातु

(B) आयरन मिश्रधातु

(C) अमलगम

(D) जिंक मिश्रधातु

Correct Answer : C

Q :  

सीसा और टीन की मिश्रधातु को कहते हैं ?

(A) स्टील

(B) उपधातु

(C) गन मेटन

(D) सोल्डर

Correct Answer : D

Q :  

धातुओं को पीटकर पत्तर बनाना आसान है । यह धातु के किस गुणधर्म को बतलाता है ?

(A) कठोरता

(B) आघातवर्ध्यता

(C) चालकता

(D) सक्रियता

Correct Answer : B

Q :  

कार्बन का कौन-सा अपरूप अधिक कठोर होता है ?

(A) ग्रेफाइट

(B) हीरा

(C) कोयला

(D) काजल

Correct Answer : B

Q :  

सिलिका क्या है ?

(A) उपधातु

(B) धातु

(C) अधातु

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

कॉपर को वायु में जलाने पर कौन सा यौगिक बनता है ?

(A) कॉपर हाइड्रॉक्साइड

(B) कॉपर हाइड्राइड

(C) कॉपर ऑक्साइड

(D) कुछ नहीं

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today