Get Started

ग्रुप डी - 100 सामान्य विज्ञान प्रश्न और उत्तर

3 years ago 41.8K द्रश्य
Group D - 100 General Science Questions and AnswersGroup D - 100 General Science Questions and Answers
Q :  

मात्रकों की अन्तर्राष्ट्रीय पद्धति कब लागू की गई ?

(A) 1965

(B) 1971

(C) 1991

(D) 1985

Correct Answer : B

Q :  

सौर सेल सौर ऊर्जा को किस ऊर्जा में रूपान्तरित करते हैं ?

(A) विद्युत ऊर्जा

(B) गतिज ऊर्जा में

(C) यांत्रिक ऊर्जा में

(D) ताप ऊर्जा में

Correct Answer : A

Q :  

ज्योति तीव्रता का मात्रक है ?

(A) ऑप्टर

(B) कैण्डेला

(C) न्यूटन

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : B

Q :  

निम्न में से किसका उपयोग खाना बनाने वाले ईंधन के रूप नहीं किया जाता है ?

(A) LPG

(B) बायोगैस

(C) CNG

(D) कोयला

Correct Answer : C

Q :  

दाब का मात्रक है ?

(A) डाइन

(B) जूल

(C) वाट

(D) पास्कल

Correct Answer : D

Q :  

प्रकाशसंश्लेषी अंगक इनमें से कौन है ?

(A) स्टोमाटा

(B) जड़

(C) हरित लवक

(D) पत्ती

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में समय कोन-सा का मात्रक नहीं है ?

(A) प्रकाश वर्ष

(B) अधि वर्ष

(C) चन्द्र माह

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

कार्य का मात्रक है ?

(A) वाट

(B) जूल

(C) न्यूटन

(D) एम्पियर

Correct Answer : B

Q :  

पारसेक इकाई है ?

(A) द्रव्यमान की

(B) चुम्बकीय बल की

(C) समय की

(D) दूरी की

Correct Answer : D

Q :  

प्रकाश वर्ष इकाई है ?

(A) समय की

(B) द्रव्यमान की

(C) दूरी की

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : C

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें