Get Started

ग्रुप डी - 100 सामान्य विज्ञान प्रश्न और उत्तर

3 years ago 36.7K Views
Q :  

सौर सेल बनाने के लिए किस धातु का उपयोग किया जाता है ?

(A) स्टील

(B) सिलिकॉन

(C) अबरख

(D) शीशा

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से कौन सा सामान्य उपकरण, म्यूचुअल प्रेरण के सिद्धांत के आधार पर काम करता है?

(A) ट्यूबलाइट

(B) ट्रांसफार्मर

(C) फोटोडायोड

(D) एलईडी

Correct Answer : B

Q :  

डेनमार्क को कहा जाता है ?

(A) उद्योगों का देश

(B) जल विद्युत का देश

(C) पवनों का देश

(D) खनिज पर्दार्थों का देश

Correct Answer : C

Q :  

मैक्सवेल किसकी इकाई है?

(A) चुम्बकत्व की तीव्रता

(B) भेद्यता

(C) चुंबकीय प्रवाह

(D) चुंबकीय संवेदनशीलता

Correct Answer : C

Q :  

पृथ्वी पर ऊर्जा का सबसे विशाल स्त्रोत है ?

(A) सूर्य

(B) लकड़ी

(C) चन्द्रमा

(D) कोयला

Correct Answer : A

Q :  

जब प्रतिरोधक श्रेणीक्रम में संयोजित होत है, तब कुल प्रतिरोधकता—————— है।

(A) बढ़ती

(B) घटती

(C) समान रहती

(D) इनमे से कोई नहीं

Correct Answer : A

Q :  

इनमें से कौन नवीकरणीय ऊर्जा है ?

(A) कोयला

(B) सौर ऊर्जा

(C) प्राकृतिक गैस

(D) पेट्रोल

Correct Answer : B

Q :  

नाभिकीय ऊर्जा प्राप्त करने हेतु आवश्यक है 

(A) क्रोमियम

(B) सिलिकन

(C) यूरेनियम

(D) एल्युमिनियम

Correct Answer : C

Q :  

ऊर्जा के सभी रूप में अन्ततः स्त्रोत किसे माना जाता है ?

(A) कोयला

(B) परमाणु

(C) जल

(D) सूर्य

Correct Answer : D

Q :  

शारीरिक कार्यों को करने के लिए किस प्रकार की ऊर्जा का उपयोग किया जाता है ?

(A) विद्युत ऊर्जा

(B) सौर ऊर्जा

(C) पेशीय ऊर्जा

(D) रासायनिक ऊर्जा

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today