सौर सेल बनाने के लिए किस धातु का उपयोग किया जाता है ?
(A) स्टील
(B) सिलिकॉन
(C) अबरख
(D) शीशा
निम्नलिखित में से कौन सा सामान्य उपकरण, म्यूचुअल प्रेरण के सिद्धांत के आधार पर काम करता है?
(A) ट्यूबलाइट
(B) ट्रांसफार्मर
(C) फोटोडायोड
(D) एलईडी
डेनमार्क को कहा जाता है ?
(A) उद्योगों का देश
(B) जल विद्युत का देश
(C) पवनों का देश
(D) खनिज पर्दार्थों का देश
मैक्सवेल किसकी इकाई है?
(A) चुम्बकत्व की तीव्रता
(B) भेद्यता
(C) चुंबकीय प्रवाह
(D) चुंबकीय संवेदनशीलता
पृथ्वी पर ऊर्जा का सबसे विशाल स्त्रोत है ?
(A) सूर्य
(B) लकड़ी
(C) चन्द्रमा
(D) कोयला
जब प्रतिरोधक श्रेणीक्रम में संयोजित होत है, तब कुल प्रतिरोधकता—————— है।
(A) बढ़ती
(B) घटती
(C) समान रहती
(D) इनमे से कोई नहीं
इनमें से कौन नवीकरणीय ऊर्जा है ?
(A) कोयला
(B) सौर ऊर्जा
(C) प्राकृतिक गैस
(D) पेट्रोल
नाभिकीय ऊर्जा प्राप्त करने हेतु आवश्यक है
(A) क्रोमियम
(B) सिलिकन
(C) यूरेनियम
(D) एल्युमिनियम
ऊर्जा के सभी रूप में अन्ततः स्त्रोत किसे माना जाता है ?
(A) कोयला
(B) परमाणु
(C) जल
(D) सूर्य
शारीरिक कार्यों को करने के लिए किस प्रकार की ऊर्जा का उपयोग किया जाता है ?
(A) विद्युत ऊर्जा
(B) सौर ऊर्जा
(C) पेशीय ऊर्जा
(D) रासायनिक ऊर्जा
Get the Examsbook Prep App Today