इनमें से किसे BCCI द्वारा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 और 2023 सीज़न के लिए शीर्षक प्रायोजक के रूप में चुना गया है?
(A) अमेज़ॅ
(B) पेटीएम
(C) विवो
(D) टाटा समूह
जयवीर सिंह शेखावत को किस सन् में एथलेटिक्स के लिए महाराणा प्रताप पुरस्कार प्रदान किया गया ?
(A) 2000
(B) 2001
(C) 2002
(D) 2003
भारतीय संविधान में शामिल इकहरी नागरिकता किस देश के संविधान से प्रेरित है ?
(A) ब्रिटेन
(B) आयरलैंड
(C) कनाडा
(D) अमेरिका
एकल नागरिकता की यह अवधारणा ब्रिटिश संविधान से ली गई है।
भारतीय संविधान के किस प्रावधान के अनुसार सर्वोच्च न्यायालय ने निजता के अधिकार को मौलिक अधिकार के रूप में मान्यता दी है?
(A) अनुच्छेद 18
(B) अनुच्छेद 19
(C) अनुच्छेद 20
(D) अनुच्छेद 21
रंगनाथ मंदिर कहाँ स्थित है?
(A) कांचीपुरम
(B) तिरुपति
(C) चेन्नई
(D) श्रीरंगम्
उच्चतम न्यायालय ने संविधान के मूल ढांचे का सिद्धांत किस वाद में प्रतिपादित किया था ?
(A) बलवंत राय मेहता बनाम पंजाब राज्य
(B) अशोक मेहता बनाम केरल राज्य
(C) केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य
(D) इनमें से कोई नहीं
संविधान सभा के कितने उपस्थित सदस्यों ने संविधान पर हस्ताक्षर किया ?
(A) 262
(B) 284
(C) 287
(D) 289
भारत के संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर का जन्म कब हुआ ?
(A) 12 जनवरी
(B) 18 फरवरी
(C) 14 अप्रैल
(D) 23 जनवरी
1960 के पश्चात् निम्न राज्यो का गठन किया गया इनके गठन का सही क्रम क्या था?
1. हरियाणा
2.सिक्किम
3. नागालैण्ड
4. मेघालय
(A) 1,2,3,4
(B) 2,3,4,1
(C) 2,4,1,3
(D) 3,1,4,2
किस बाजार संरचना में बाजार के माँग वक्र का प्रतिनिधित्व फर्म के माँग वक्र द्वारा होता है?
(A) एकाधिकार
(B) अल्पाधिकार
(C) द्वि-अधिकार
(D) पूर्ण स्पर्धा
Get the Examsbook Prep App Today