Get Started

सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर

3 years ago 5.0K Views

SSCप्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए छात्रों को ज्यादा से ज्यादा अभ्यास के लिए जीके प्रश्नों की जरुरत होती है, क्योकी परीक्षा में जीके विषय का सिलेबस काफी बड़ा होता है। 

यहां, मैं उन शिक्षार्थियों के लिए GK प्रश्न और उत्तर प्रदान कर रहा हूं, जो SSCप्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। इस पोस्ट मेंअपडेट किये गए जीके प्रश्न जिसमें कई टॉपिक से जुड़े नवीनतम SSC सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर शामिल हैं।.

 जीके मॉक टेस्ट का प्रयास करें General Knowledge Mock Test 

करेंट अफेयर्स मॉक टेस्ट का भी प्रयास करें Current Affairs Mock Test 

सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर      

  Q :  

इनमें कौनसा जन्तु कुछ ही समय पूर्व विल्पुत हुआ है?

(A) डायनासोर

(B) डोडो

(C) मैमथ

(D) इनमें से कोई नही

Correct Answer : B

Q :  

ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस के पहले अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की?

(A) लाल लाजपत राय

(B) कस्तूरभाई लालभाई

(C) कस्तूरभाई लालभाई

(D) पुरषोत्तम दास टंडन

Correct Answer : A

Q :  

सार्वत्रिक रुधिर प्रदाता है ?

(A) A वर्ग

(B) O वर्ग

(C) AB वर्ग

(D) B वर्ग

Correct Answer : B

Q :  

इसरो द्वारा हाल ही में विकसित सबसे तेज भारतीय सुपरकंप्यूटर निम्नलिखित में से कौन सा है ?

(A) आकाश

(B) सागा 220

(C) ब्लू जीन

(D) रीकेन

Correct Answer : B

Q :  

बंगाल के प्रथम पीढ़ी के अंग्रेजी शिक्षा प्राप्त नवयुवक पर निम्नलिखित में किसका प्रभाव सबसे अधिक पड़ा?

(A) केशवचन्द्र सेन

(B) राजा राममोहन राय

(C) विलियम डेरोजियो

(D) विलियम कैरे

Correct Answer : B

Q :  

भारत छोड़ो आन्दोलन के नेताओं को गिरफ्तार करने के लिए ब्रिटिश शासक द्वारा चलाया गया आपरेशन था ?

(A) आपरेशन थंडर वोल्ट

(B) आपरेशन ब्लू स्टार

(C) आपरेशन जीरो आवर

(D) आपरेशन रियंडर पेस्ट

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today