अरुणाचल प्रदेश ने अभी हाल ही में भारत का कौन-सा पहला प्रमाणित जैविक फल लॉन्च किया है?
(A) तरबूज
(B) संतरा
(C) कीवी
(D) सेब
28 नवंबर, 2021 को, अरुणाचल प्रदेश के जीरो वैली फार्म्स से भारत की एकमात्र प्रमाणित जैविक कीवी को आदि महोत्सव नामक एक मेगा राष्ट्रीय जनजातीय महोत्सव में लॉन्च किया गया था। यह उत्सव नई दिल्ली में दिल्ली हाट, आईएनए में आयोजित किया जा रहा है।
भारत का पहला साइबर तहसील कौन सा भारतीय राज्य लॉन्च करेगा?
(A) केरल
(B) बिहार
(C) यूपी
(D) एमपी
मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल ने मध्य प्रदेश राज्य में साइबर तहसील बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके बाद मप्र साइबर तहसील वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा।
अंतरराष्ट्रीय कानून प्रवर्तन एजेंसी ‘इंटरपोल’ ने यूएई के निम्न में से किस मेजर जनरल को अपना अध्यक्ष नियुक्त किया है?
(A) अहमद खान
(B) अहमद नसीर अल रायसी
(C) अहमद शाह मसूद
(D) अहमद नदीम क़ासमी
मेजर जनरल अहमद नासर अल-रायसी की जीवनी
इंटरपोल के वर्तमान अध्यक्ष संयुक्त अरब अमीरात के मेजर जनरल अहमद नासर अल-रायसी हैं।
हाल ही में, कौन भारतीय व्यक्ति इंटरपोल (Interpol) में एशिया के प्रतिनिधि के रूप में चुने गए है?
(A) अमित देवगन
(B) जयेश प्रजापत
(C) आदिल महमूद
(D) प्रवीण सिन्हा
हाल ही में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) शील वर्धन सिंह
(B) बिपिन रावत
(C) अतुल करवाल
(D) अमित शर्मा
नवंबर 2021 तक, शील वर्धन सिंह केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के नए प्रमुख हैं।
द्रोणाचार्य पुरस्कार किस क्षेत्र को दिया जाता है?
(A) साहित्य
(B) खेल
(C) शिक्षा
(D) संगीत
भारत रत्न की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
(A) 1954
(B) 1952
(C) 1956
(D) 1945
भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान कौन सा है?
(A) अशोक चक्र
(B) पद्म भूषण
(C) पद्म श्री
(D) भारत रत्न
भारत का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, भारत रत्न, वर्ष 1954 में शुरू किया गया था। जाति, व्यवसाय, स्थिति, लिंग या धर्म के भेदभाव के बिना कोई भी व्यक्ति इस पुरस्कार के लिए पात्र है। यह मानव प्रयास के किसी भी क्षेत्र में असाधारण सेवा या उच्चतम क्रम के प्रदर्शन की मान्यता में प्रदान किया जाता है।
पद्म विभूषण से सम्मानित प्रथम व्यक्ति कौन थे?
(A) नंद लाल बोस
(B) सत्येंद्र नाथ बोस
(C) डॉ. बीर भान भाटिया
(D) जवाहरलाल नेहरू
पद्म श्री पुरस्कार पाने वाली पहली भारतीय महिला अभिनेत्री कौन थी?
(A) स्मिता पाटिल
(B) नरगिस दत्त
(C) मीना कुमारी
(D) मधुबाला
Get the Examsbook Prep App Today