एरोन फिंच ने 11सितंबर 2022को एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया।वह निम्नलिखित में से किस देश से संबंधित हैं?
(A) इंग्लॅण्ड
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) न्यूजीलैंड
(D) वेस्ट इंडीज
"एग्रीकल्चर शॉट" का संबंध निम्नलिखित किस खेल से है?
(A) क्रिकेट
(B) बेसबॉल
(C) स्क्वॉयश
(D) बैडमिंटन
शिवजी स्टेडियम जो दिल्ली में अवस्थित है, किस खेल से संबंधित है ?
(A) क्रिकेट
(B) टेनिस
(C) फुटबॉल
(D) हॉकी
हाल ही में, कौन तीन बार होपमैन कप जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने है?
(A) राफेल नडाल
(B) नोवाक जोकोविच
(C) एंडी मरे
(D) रोजर फेडरर
निम्न में से कौन सही सुमेलित नहीं है?
(A) अर्जुन लाल जाट - नौकायन
(B) देवेन्द्र झाझरिया - भाला फेंक
(C) अवनि लेखरा - भारोत्तोलन
(D) अपूर्वी चंदेला - निशानेबाजी
दिया गया कौन-सा शब्द विलियड्र्स खेल से संबंधित है ?
(A) क्यू
(B) वोल्टिग
(C) इन ऑफ़
(D) ये सभी
किस क्षेत्र में श्रेष्ठता के लिए महाराणा प्रताप पुरस्कार दिया जाता है ?
(A) कला प्रर्दशन
(B) विज्ञान तथा तकनीकी
(C) खेलकूद
(D) सामाजिक कार्य
क्रिकेट के लिए प्रसिद्ध सवाई जयसिंह स्टेडियम कहाँ स्थित है ?
(A) अजमेर
(B) भरतपुर
(C) जोधपुर
(D) जयपुर
कॉर्नर किक शब्द का संबंध किस खेल से है ?
(A) फुटबॉल
(B) हॉकी
(C) बैडमिण्टन
(D) बेसबॉल
सी.के. नायडू कप निम्नलिखित में से किस खेल से संबंधित है?
(A) टेनिस
(B) क्रिकेट
(C) हॉकी
(D) गोल्फ
Get the Examsbook Prep App Today