देशभर में प्रतिदिन रेलवे, बैंक, पुलिस, आर्मी आदि जैसे विभिन्न विभागो मे सरकारी नौकरी निकलती रहती हैं, जिन पर लाखों युवा बहुत पहले से ही तैयारी में जुट जाते हैं। वहीं, अगर आपको इन प्रतियागी परीक्षाओं में दूसरो से आगे निकलना हैं तो आपको जनरल नॉलेज के विषय में अपनी अच्छी पकड़ बनाने की आवश्यकता हैं। इन्ही प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान (General Knowledge Question in Hindi) के 200 से अधिक प्रश्न उत्तर सहित इस Blog के माध्यम से मैं आपको साझा कर रहा हूँ | ये सभी महत्त्वपूर्ण प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे IAS, RAS, SSC, रेलवे जैसी विभिन्न परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्त्वपूर्ण हैं |
आप अपनी बेहतर तैयारी के लिए भी हिंदी में GK के प्रश्नों का प्रयास कर सकते हैं। इस साइट पर हिंदी 2018 के प्रश्नों में बहुत सारे सामान्य ज्ञान हैं। लेख पढ़ने के बाद और अधिक पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।
अब आप हिंदी में बहुत उपयोगी जीके के साथ अभ्यास कर सकते हैं: एसएससी परीक्षा, राजस्थान पुलिस और कई अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए हिंदी में सामान्य ज्ञान के प्रश्न और उत्तर।
हिंदी 2018 में सामान्य ज्ञान और हिंदी 2018 वीडियो ट्यूटोरियल में जीके के लिए, एग्जामबुक यूट्यूब चैनल पर जाएं।
Q.1.उदय शंकर किससे सम्बंधित है?
(A) नृत्य
(B) गाना
(C) संगीत
(D) तलवार बाजी
Q.2.कौन सा सिंधु सभ्यता का स्थान अब पाकिस्तान में है ?
(A)हड़प्पा
(B) सिंध
(C) लाहौर
(D) बनास
Q.3.भारत का राष्ट्रीय पुष्प की है?
(A)कमल
(B) गुलाब
(C) चमेली
(D) गेंदा
Q.4.‘गुरुत्वाकर्षण’ की खोज किसने की थी?
(A)न्यूटन
(B) डौलफिंन
(C) लार्ड कर्नल
(D) लार्ड क्रेंज
Q.5.भारतीय मानक समय आधारित है।
(A)82° 30′ पूर्व देशान्तर पर
(B) 82° 30′ पश्चिम देशांतर पर
(C) 82° 30′ उत्तर देशान्तर पर
(D) 82° 30′ पूर्व अक्षांश पर
Q.6.कौन सा राज्य भारत के सबसे पूर्वी भाग पर स्थित है?
(A)अरुणाचल प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) उत्तर प्रदेश
(D) पंजाब
Q.7.राष्ट्रीय रक्षा अकादमी स्थित है।
(A)देहरादून
(B) पटना
(C) निकोबार
(D) दिल्ली
Q.8.संविधान के प्रारूप समिति के चेयरमैन कौन थे?
(A) डॉ. भीम रॉव अम्बेडकर
(B) महात्मा गांधी
(C) सरदार पटेल
(D) जवाहर लाल नेहरू
Q.9.नींबू और सन्तरे में कौन सा विटामिन पाया जाता है?
(A) विटामिन ‘C’
(B) विटामिन ‘D’
(C) विटामिन ‘B’
(D) विटामिन ‘A’
Q.10.लक्षदीप की राजधानी है।
(A) करवती
(B) पटना
(C) निकोबार
(D) दिल्ली
If you have any problem or doubt regarding GK questions in Hindi: General Knowledge questions and answers in Hindi for Competitive Exams, you can ask me in the comment section. To more practice for General Knowledge Questions in Hindi, Visit next page.
Get the Examsbook Prep App Today