Get Started

GK Questions in Hindi and English

5 years ago 9.8K Views
Q :  

माउंट एवरेस्ट के नाम पर रखा गया है 

(A) इंग्लैंड का राजा

(B) चोटी का पहला पर्वतारोही

(C) सर्वेयर जनरल ऑफ इंडिया

(D) भारत का वाइसराय

Correct Answer : C
Explanation :
दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट का नाम 19वीं सदी में वेल्श भूगोलवेत्ता और भारत के सर्वेक्षक जनरल सर जॉर्ज एवरेस्ट के नाम पर रखा गया है। हालाँकि सर जॉर्ज एवरेस्ट ने स्वयं पर्वत का नाम अपने नाम पर रखने पर आपत्ति जताई थी, लेकिन प्रस्ताव स्वीकार कर लिया गया और पर्वत का नाम एवरेस्ट ही रखा गया। यह नामकरण रॉयल ज्योग्राफिकल सोसाइटी द्वारा 1865 में ग्रेट ट्रिगोनोमेट्रिकल सर्वे ऑफ इंडिया में उनके योगदान का सम्मान करने के लिए किया गया था, जिसने उपमहाद्वीप के मानचित्रण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।



Q :  

" होम सैपियंस " शब्द का शाब्दिक अर्थ है 

(A) मानव - बुद्धिमान

(B) मानव - श्रेष्ठ

(C) मानव - सर्वग्राही

(D) मानव – मूर्ख

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से  कौन सा जानवर अल्ट्रासोनिक ध्वनि सुन सकता है ? 

(A) चूहा

(B) गिलहरी

(C) बिल्ली

(D) चमगादड़

Correct Answer : D

Q :  

साफ आसमान वाली रातें, बादल वाली रातों से ज्यादा ठंडी होती हैं क्योकि – 

(A) संवाहन

(B) संघनन

(C) विकिरण

(D) सूर्यताप

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में से कौन सबसे बड़ा जीवित पक्षी है? 

(A) बाज

(B) मोर

(C) शुतुरमुर्ग

(D) कीवी

Correct Answer : D

Q :  

अग्रहार अनुसंधान संस्थान द्वारा विकसित जैव विविधता वाले गेहूं का नाम क्या है?

(A) यूपी 1109

(B) एमएसीएस 4028

(C) एचडी 2380

(D) एचएस 420

Correct Answer : B

Q :  

आरबीआई ने किस वर्ष चेक ट्रंकेशन सिस्टम की शुरुआत की ? 

(A) 2005

(B) 2006

(C) 2008

(D) 2010

(E) 2013

Correct Answer : C

Q :  

भारत की मौद्रिक नीति समिति के अध्यक्ष कौन हैं ? 

(A) RBI के गवर्नर

(B) प्रधानमंत्री

(C) वित्त मंत्री

(D) मुख्य आर्थिक सलाहकार

(E) उपरोक्त सभी

Correct Answer : A

Q :  

CRR बढ़ने पर क्या होता है? 

(A) इससे मुद्रा आपूर्ति घट जाती है

(B) यह धन की आपूर्ति को बढ़ाता है

(C) इससे महंगाई घटती है

(D) केवल 1 और 3

(E) उपरोक्त सभी

Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में से किसको सबसे अधिक तरल संपत्ति माना जाता है ? 

(A) बिटकॉइन

(B) सोना

(C) चेक

(D) टी-बिल

(E) मुद्रा

Correct Answer : E

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today