माउंट एवरेस्ट के नाम पर रखा गया है
(A) इंग्लैंड का राजा
(B) चोटी का पहला पर्वतारोही
(C) सर्वेयर जनरल ऑफ इंडिया
(D) भारत का वाइसराय
" होम सैपियंस " शब्द का शाब्दिक अर्थ है
(A) मानव - बुद्धिमान
(B) मानव - श्रेष्ठ
(C) मानव - सर्वग्राही
(D) मानव – मूर्ख
निम्नलिखित में से कौन सा जानवर अल्ट्रासोनिक ध्वनि सुन सकता है ?
(A) चूहा
(B) गिलहरी
(C) बिल्ली
(D) चमगादड़
साफ आसमान वाली रातें, बादल वाली रातों से ज्यादा ठंडी होती हैं क्योकि –
(A) संवाहन
(B) संघनन
(C) विकिरण
(D) सूर्यताप
निम्नलिखित में से कौन सबसे बड़ा जीवित पक्षी है?
(A) बाज
(B) मोर
(C) शुतुरमुर्ग
(D) कीवी
अग्रहार अनुसंधान संस्थान द्वारा विकसित जैव विविधता वाले गेहूं का नाम क्या है?
(A) यूपी 1109
(B) एमएसीएस 4028
(C) एचडी 2380
(D) एचएस 420
आरबीआई ने किस वर्ष चेक ट्रंकेशन सिस्टम की शुरुआत की ?
(A) 2005
(B) 2006
(C) 2008
(D) 2010
(E) 2013
भारत की मौद्रिक नीति समिति के अध्यक्ष कौन हैं ?
(A) RBI के गवर्नर
(B) प्रधानमंत्री
(C) वित्त मंत्री
(D) मुख्य आर्थिक सलाहकार
(E) उपरोक्त सभी
CRR बढ़ने पर क्या होता है?
(A) इससे मुद्रा आपूर्ति घट जाती है
(B) यह धन की आपूर्ति को बढ़ाता है
(C) इससे महंगाई घटती है
(D) केवल 1 और 3
(E) उपरोक्त सभी
निम्नलिखित में से किसको सबसे अधिक तरल संपत्ति माना जाता है ?
(A) बिटकॉइन
(B) सोना
(C) चेक
(D) टी-बिल
(E) मुद्रा
Get the Examsbook Prep App Today