Get Started

जीके प्रश्न और उत्तर 2024-25

4 months ago 49.1K Views
Q :  

 निम्नलिखित में से किस धातु में सबसे अधिक ऊष्मा चालकता होती है?

(A) एल्युमीनियम

(B) तांबा

(C) लोहा

(D) चांदी

Correct Answer : D

Q :  

यूरिया का निर्माण कहां होता है? 

(A) पित्ताशय

(B) लीवर

(C) किडनी

(D) मूत्राशय

Correct Answer : B

Q :  

निम्न में से मानव शरीर का वह कौन-सा अंग है, जो जल के संतुलन के लिए उत्तरदायी है-

(A) गुर्दे

(B) यकृत

(C) फेंफड़े

(D) हृदय

Correct Answer : A

Q :  

पौधे जो खारे पानी में पैदा होते है ,उन्हें कहते है?

(A) मेलोफाइटस

(B) थैलोंफाइटस

(C) हाईड्रोफाइटस

(D) हैलोफाइटस

Correct Answer : D

Q :  

दंड विधि संशोधन अधिनियम 2018 किस तिथि को लागू हुआ?

(A) 21 अप्रैल , 2018

(B) 22 अप्रैल , 2018

(C) 19 अप्रैल , 2019

(D) 20 अप्रैल , 2019

Correct Answer : A

Q :  

पुलिस द्वारा बालकों से संबंधित लैंगिक अपराध के मामले को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के समक्ष कितने समय में लाया जाता है?

(A) 36 घण्टे

(B) 48 घण्टे

(C) 12 घण्टे

(D) 24 घण्टे

Correct Answer : D

Q :  

संविधान में कौनसा अनुच्छेद बालकों हेतु विशेष प्रावधान करता है? 

(A) 15

(B) 18

(C) 13

(D) 17

Correct Answer : A

Q :  

भारतीय दंड संहिता 1860 की कौनसी धारा में जारकर्म के बारे में प्रावधान किया गया है?

(A) धारा 499 में

(B) धारा 494 में

(C) धारा 497 में

(D) धारा 476 में

Correct Answer : C

Q :  

POCSO अधिनियम के कार्यान्वयन के लिए निम्नलिखित में कौनसा निकाय उत्तरदायी है? 

(A) स्थानीय प्राधिकरण और नागरिक निकाय

(B) बाल अधिकारों के संरक्षण के लिए राज्य आयोग

(C) पुलिस और न्यायपालिका

(D) राज्य विधानसभाएँ

Correct Answer : B

Q :  

वर्मा कमीशन किससे संबंधित है?

(A) विवाह नियम संशोधन

(B) तलाक नियम संशोधन

(C) बलात्कार कानून संशोधन

(D) कानून संशोधन

Correct Answer : C

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today