निम्नलिखित में से किस धातु में सबसे अधिक ऊष्मा चालकता होती है?
(A) एल्युमीनियम
(B) तांबा
(C) लोहा
(D) चांदी
यूरिया का निर्माण कहां होता है?
(A) पित्ताशय
(B) लीवर
(C) किडनी
(D) मूत्राशय
निम्न में से मानव शरीर का वह कौन-सा अंग है, जो जल के संतुलन के लिए उत्तरदायी है-
(A) गुर्दे
(B) यकृत
(C) फेंफड़े
(D) हृदय
पौधे जो खारे पानी में पैदा होते है ,उन्हें कहते है?
(A) मेलोफाइटस
(B) थैलोंफाइटस
(C) हाईड्रोफाइटस
(D) हैलोफाइटस
दंड विधि संशोधन अधिनियम 2018 किस तिथि को लागू हुआ?
(A) 21 अप्रैल , 2018
(B) 22 अप्रैल , 2018
(C) 19 अप्रैल , 2019
(D) 20 अप्रैल , 2019
पुलिस द्वारा बालकों से संबंधित लैंगिक अपराध के मामले को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के समक्ष कितने समय में लाया जाता है?
(A) 36 घण्टे
(B) 48 घण्टे
(C) 12 घण्टे
(D) 24 घण्टे
संविधान में कौनसा अनुच्छेद बालकों हेतु विशेष प्रावधान करता है?
(A) 15
(B) 18
(C) 13
(D) 17
भारतीय दंड संहिता 1860 की कौनसी धारा में जारकर्म के बारे में प्रावधान किया गया है?
(A) धारा 499 में
(B) धारा 494 में
(C) धारा 497 में
(D) धारा 476 में
POCSO अधिनियम के कार्यान्वयन के लिए निम्नलिखित में कौनसा निकाय उत्तरदायी है?
(A) स्थानीय प्राधिकरण और नागरिक निकाय
(B) बाल अधिकारों के संरक्षण के लिए राज्य आयोग
(C) पुलिस और न्यायपालिका
(D) राज्य विधानसभाएँ
वर्मा कमीशन किससे संबंधित है?
(A) विवाह नियम संशोधन
(B) तलाक नियम संशोधन
(C) बलात्कार कानून संशोधन
(D) कानून संशोधन
Get the Examsbook Prep App Today