राष्ट्रीय योजना समिति के अध्यक्ष पद पर नियुक्त होने वाले व्यक्ति थे ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) पी. सी. महालनोबिस
(C) सुभाष चन्द्र बोस
(D) इनमें से कोई नहीं
जन योजना का प्रारूप किसने तैयार किया था ?
(A) सर आर्देशिर दलाल
(B) जयप्रकाश नारायण
(C) श्री मन्न नारायण
(D) एम. एन. राय
राष्ट्रीय योजना समिति की स्थपना कब हुई ?
(A) 1938
(B) 1842
(C) 1947
(D) 1951
भारत में आर्थिक नियोजन कब प्रारम्भ हुए ?
(A) 1st अप्रैल 1951
(B) 1st मई 1956
(C) 15 अगस्त 1947
(D) 26 जनवरी 1949
पंचवर्षीय योजना बनाने की जिम्मेदारी किसकी है ?
(A) राष्ट्रीय विकास परिषद
(B) केन्द्र एवं राज्य सरकार
(C) प्रधानमंत्री कार्यालय
(D) योजना आयोग
निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए :
राजवंश राजधानी
A. शुंग i. महोबा
B. सातवाहन ii . बनवासी
C. कदम्ब iii . पैठन
D. चन्देल iv . पाटलीपुत्र
सही कूट का चयन कीजिए :
A B C D
(A) iv iii ii i
(B) iv ii iii i
(C) i iv ii iii
(D) i iii iii iv
निम्नलिखित में से किस स्थल से शासक मिनेण्डर के सोलह सिक्के प्राप्त हुए हैं ?
(A) बैराठ
(B) नगरी
(C) रैढ़
(D) नगर
पानीपत की पहली लड़ाई 1526 में बाबर और किसके बीच लड़ी गई थी
(A) राणा सांगा
(B) हेमू
(C) दौलत खान लोदी
(D) इब्राहिम लोदी
भारत का सबसे बड़ा संग्रहालय कहाँ स्थित है?
(A) कोलकाता
(B) चेन्नई
(C) बेंगलुरु
(D) दिल्ली
'डिस्कवरी ऑफ इंडिया' किसने लिखी थी?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) महात्मा गांधी
(D) एपीजे अब्दुल कलाम
Get the Examsbook Prep App Today