सामान्य ज्ञान एक प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए एक ऐसा विषय हैं जिसका आप जितना अध्धयन करें उतना काम हैं सामान्य ज्ञान एक असीमित विषय हैं जिसके अंतर्गत भारतीय इतिहास, अर्थशास्त्र, भूगोल, कला एवं वर्तमान और भूतकाल से सम्बंधित घटनाओं का अध्ययन किया जाता हैं इसीलिए अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको अपने इस विषय को अध्ययन के माध्यम से मजबूत बनाना होगा |
यहां मैं वर्तमान और अतीत की घटनाओं से संबंधित सबसे महत्वपूर्ण और नवीनतम जीके प्रश्न और उत्तर प्रदान कर रहा हूं, जो हमारे देश और दुनिया में हो रहा है। ये जीके प्रश्न और उत्तर सामान्य जीके और बेसिक जीके से संबंधित हैं और इस प्रकार के प्रश्न आमतौर पर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाते हैं। किसी भी प्रतियोगी परीक्षा को पास करने के लिए, आपको GK विषय पर कमांड करना चाहिए।
प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा अभ्यास के लिए छात्र इस मंच पर आसानी से सामान्य ज्ञान मोक्क टेस्ट एवं करंट अफेयर मोक टेस्ट के प्रश्न प्राप्त कर सकते हैं।
Q : शांतिस्वरूप भटनागर पुरस्कार किस क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किए जाते हैं ?
(A) सिनेमा
(B) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
(C) साहित्य
(D) इनमें से कोई नहीं
जननी सुरक्षा योजना का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किससे है ?
(A) निर्धनता रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाली महिलाओं से
(B) विदेशी निवेश से
(C) विदेशी व्यापार से
(D) बालश्रम उन्मूलन से
'My Country, My Life' किसकी कृति है ?
(A) किरन बेदी
(B) टी.एन. शेषन
(C) जे. एन. दीक्षित
(D) लालकृष्ण आडवाणी
भारत में निर्मित अत्याधुनिक मिसाइल वोट का नाम है ?
(A) केरल
(B) परम
(C) अर्जुन
(D) प्रबल
भारत की पहली महिला राष्ट्रपति हैं ?
(A) वसुन्धरा राजे
(B) प्रतिभा पाटिल
(C) उमा भारती
(D) राबड़ी देवी
काली मिट्टी का सबसे अधिक क्षेत्र है ?
(A) तमिलनाडु
(B) महाराष्ट्र
(C) मध्य प्रदेश
(D) राजस्थान
वृक्षों तथा वनों को काटने से किस प्रकार की हानि होती है ?
(A) वायुमण्डलीय परिवर्तन
(B) प्रदूषण का खतरा
(C) भूमिक्षरण
(D) उपर्युक्त सभी
यदि पूँजी स्टॉक स्थायी है, तो मूल्य ह्रास होगा ?
(A) नीचा
(B) अनन्त
(C) उच्च
(D) शून्य
श्वेताम्बर एवं दिगम्बर किस मत के सम्प्रदाय हैं ?
(A) बौद्धमत
(B) जैनमत
(C) सनातनमते
(D) किसी के नहीं
तहखानों में बेशकीमती खजानों के लिए चर्चित प्राचीन मंदिर ‘श्री पद्यम्नाभस्वामी' कहाँ स्थित है ?
(A) तिरूवनन्तपुरम् (केरल)
(B) पुरी (ओडिशा)
(C) हरिद्वार (उत्तराखण्ड)
(D) तिरूपति (आन्ध्र प्रदेश)
Get the Examsbook Prep App Today