गोवा को 25 वॉ राज्य का दर्जा कब दिया गया था ?
(A) जनवरी 25, 1971 AD
(B) 20 फरवरी, 1987 AD
(C) मई 30, 1987 AD
(D) जनवरी 21, 1972 E.
सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट के घटक क्या हैं?
(A) कण्ट्रोल यूनिट
(B) अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट
(C) मेमोरी
(D) उपरोक्त सभी
संविधान का अनुच्छेद 360 में किसका प्रावधान है?
(A) वित्तीय आपात स्थिति लागू करने का
(B) वित आयोग के बारे में
(C) भारत के अटॉनी जनरल के बारे मे
(D) इनमें से कोई नही
भारतीय संविधान का अनुच्छेद 360 राष्ट्रपति को वित्तीय आपातकाल लागू करने का अधिकार देता है। घोषणा के आधार - यदि राष्ट्रपति इस बात से संतुष्ट है कि ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई है जिसके कारण भारत या उसके क्षेत्र के किसी हिस्से की वित्तीय स्थिरता या साख को खतरा है।
जम्मू कश्मीर का संविधान कब लागू हुआ था ?
(A) 26 जनवरी 1957
(B) 26 जनवरी 1950
(C) 01 अगस्त 1950
(D) इनमें से कोई नही
देश के सभी नागरिको को एक विशिष्ट पहचान संख्या प्रदान करने की केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का क्या नाम है ?
(A) आधार
(B) फोकस
(C) परिवर्तन
(D) इनमें से कोई नही
सिक्किम भारत का 22 वॉ राज्य कब बना ?
(A) जनवरी 25, 1971 AD
(B) जनवरी 21, 1972 AD
(C) 26 अप्रेल, 1975 AD
(D) 22 अप्रेल, 1976 AD
हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा कब दिया गया ?
(A) जनवरी 25, 1971 AD
(B) जनवरी 21, 1972 AD
(C) 26 अप्रेल, 1975 AD
(D) 22 अप्रेल, 1976 AD
भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे ?
(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(B) डॉ. बी. एन. राव
(C) डॉ. बी आर. अम्बेडकर
(D) इनमें से कोई नही
संविधान निर्माण कार्य मे कुल व्यय हुआ ?
(A) 63,96,729 रू
(B) 60,96,729 रू
(C) 65,96,729 रू
(D) 67,96,729 रू
संविधान सभा के स्थायी अध्यक्ष रूप में किसे निर्वाचित किया गया था ?
(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(B) डॉ. बी आर. अम्बेडकर
(C) डॉ. बी. एन. राव
(D) इनमें से कोई नही
Get the Examsbook Prep App Today