भारतीय संविधान का इनमें से कौन-सा अनुच्छेद, शोषण के विरूद्ध अधिकार प्रदान करता है?
(A) अनुच्छेद 23
(B) अनुच्छेद 21
(C) अनुच्छेद 25
(D) अनुच्छेद 22
भारत के संविधान के अनुसार, भारत के राष्ट्रपति अपना पद ग्रहण करने की तिथि से _________ की अवधि के लिए पद धारण करते हैं।
(A) चार वर्ष
(B) छह वर्ष
(C) तीन वर्ष
(D) पांच वर्ष
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में उल्लेखित है कि 'राष्ट्र, भारत के पूरे क्षेत्र में नागरिकों के लिए एक समान नागरिक संहिता को सुरक्षित करने का प्रयास करेगा'?
(A) अनुच्छेद 40
(B) अनुच्छेद 42
(C) अनुच्छेद 46
(D) अनुच्छेद 44
भारतीय संविधान के अनुसार, लोकसभा में केंद्र शासितप्रदेशों का प्रतिनिधित्व करनेके लिए ______ से अधिक सदस्यनहीं होंगे।
(A) तीस
(B) बीस
(C) पन्द्रह
(D) पैंतीस
भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद किसी भी भारतीय नागरिक के खिलाफ विभिन्न आधारों पर भेदभाव से संबंधित है?
(A) अनुच्छेद 11
(B) अनुच्छेद 19
(C) अनुच्छेद 13
(D) अनुच्छेद 15
संविधान सभा के प्रारूप (मसविदा) समिति में सदस्यों की संख्या कितनी थी ?
(A) 5
(B) 7
(C) 9
(D) 11
भारत के संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक के कर्तव्यों और शक्तियों से संबंधित है?
(A) अनुच्छेद 234
(B) अनुच्छेद 149
(C) अनुच्छेद 189
(D) अनुच्छेद 354
भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद उच्च न्यायालय को नागरिकों के मौलिक अधिकारों के प्रवर्तन के लिए रिट जारी करने का अधिकार देता है?
(A) अनुच्छेद 226
(B) अनुच्छेद 242
(C) अनुच्छेद 230
(D) अनुच्छेद 235
भारतीय संविधान के अनुसार सरकार के कितने अंग हैं?
(A) दो
(B) चार
(C) एक
(D) तीन
संविधान के किस अंग में लोक कल्याणकारी राज्य की अवधारणा निहित है?
(A) राज्य के निति निर्देशक तत्वो मे
(B) मूल अधिकारो मे
(C) प्रस्तावना मे
(D) इन सभी में
Get the Examsbook Prep App Today