Get Started

सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 2020-2021

3 years ago 43.1K Views

जैसा की हम सभी जानते हैं कि प्रतियोगी परीक्षाओं मे सामान्य ज्ञान का विशेष महत्व होता है, जिसमें अधिकतर राजनीति, इतिहास, भूगोल, पर्यावरण, बैंकिंग, विज्ञान-तकनीकि,  खेलकूद, संस्कृति, व्यक्ति विशेष, अर्थशास्त्र, राजनीति जैसे विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है। इसके लिए जीके विषय में स्कोर बनाने के लिए निरंतर अभ्यास की आवश्यकता होती है। आप अपनी बेहतर तैयारी के लिए इस लेख में जीके से सम्बन्धित प्रश्न तथा उनसे जुड़े उत्तर देख सकते हैं। 

बेहतर परिणाम के लिए प्रतियोगी परीक्षा के लिए स्पष्टीकरण के साथ हिंदी 2018 में जी.के. विभिन्न श्रेणियों से हिंदी में जीके प्रश्न और उत्तर लें और अपने ज्ञान को तुरंत बढ़ाएं। GK in Hindi 2018 आपको एक उचित विचार देगा कि आपको आगामी परीक्षाओं में किस सेक्शन पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। हिंदी में प्रदान किए गए GK प्रश्न पहले से ही विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए थे।

Quizzes: Current Affairs Mock TestCurrent Affairs Quiz 


सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी 2020-2021 

Q.द्रव तापमापी की अपेक्षा गैस तापमापी अधिक संवेदी होता हैं क्योकि गैस______

(A) द्रव की अपेक्षा अधिक प्रसार करती हैं

(B) द्रव की अपेक्षा कम प्रसार करीत हैं

(C) अधिक मात्रा में फैलती हैं

(D) कम मात्रा में फैलती हैं

Ans .  A

Q.सर्वोत्तम उष्मा सुचालक हैं?

(A) पारद का

(B) उष्मा का

(C) गति का

(D) गोले का

Ans .  A

Q.ऑटोमोबाइलों (मोटरकारोंमें हाइड्रोलिक ब्रेकों के कार्यकारण पर कौनसा नियम लागू होता हैं?

(A) उष्मा का नियम

(B) पौस्कल नियम
(C) आवेश का नियम

(D) गति का नियम

Ans .  B

Q.बस में ड्राइवर के पास लगा दर्पण होता हैं?

(A) उत्तल दर्पण

(B) सामान्य दर्पण

(C) अवतल दर्पण

(D) कैमरा

Ans .  A

Q.हीरे की चमक का क्या कारण हैं?

(A) प्रकाश का बाहरी परावर्तन

(B) प्रकाश का आंतरिक परावर्तन

(C) बहुलित आंतरिक परावर्तन
(D) बहुलित बाहरी परावर्तन

Ans .  B

Q.श्वेत प्रकाश को भिन्न-भिन्न रंगों में विभक्त करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता हैं?

(A) प्रिज्म

(B) अपवर्तन
(C) कैमरा
(D) उष्मा

Ans .  A

Q.किसी पिन-होल कैमरा में  हमें सामान्यतक्या मिलता हैं?

(A) सीधी छाप

(B  उल्टी छाप

(C) अपवर्तन

(D) ऊर्जा

Ans .  B

Q.जल का तालाब कम गहरा दिखाई देने का कारण हैं?

(A) अपवर्तन

(B) परावर्तन
(C) प्रिज्म
(D) सीधी छाप

Ans .  B

Q.प्रकाश का वेग सबसे पहले किसने मापा था?

(A) न्यूटन

(B) रोमर

(C) हॉकिन्स

(D) डॉ. भाभा

Ans .  B

Q.1फाउन्टेन पेन किस नियम पर काम करता हैं?

(A) केशिका क्रिया

(B) गति की क्रिया

(C) अपवर्तन की क्रिया

(D) परावर्तन की क्रिया

Ans .  A

If you have any problem or doubt regarding GK in Hindi 2018 on India for Competitive Exams, you can ask me in the comment section. To more practice for GK Questions in Hindi, Visit next page.

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today