देश में प्रत्येक वर्ष केंद्र सरकार विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित करती हैं जिस पर 10वीं से स्नातक पास लाखों युवा अप्लाई करते हैं। वहीं SSC CGL,SSC CHSL,SSC JE,SSC MTS जैसी सरकारी परीक्षाओं मे उत्तीर्ण होने के लिए सबसे जरुरी होता हैं अपने सामान्य ज्ञान स्तर को बढ़ाना। अगर आप दूसरो से आगे निकलना चाहते है तो यह जरुरी हैम कि आप जनरल नॉलेज के विषय मे अपनी अच्छी पकड़ रखें।
यहां हम आप सभी उम्मीदवारों को ध्यान मे रखते हुए इस लेख में करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ जरुरी जीके प्रश्न(मार्च 06) दैनिक रुप से बताने का प्रयास करते हैं। जिनकी डेली प्ररेक्टिस करने से आप कॉम्पटिशन एग्जाम को सफलतापूर्वक पास कर अच्छे अंक प्राप्त कर सकेंगे।
To get previous day questions about current affairs to click on GK Current Affairs.
If you are finding a platform for SSC exam preparation online, click on SSC CGL maths questions and start your preparation with SSC CGL Important Questions. Current Affairs Mock Test 2019 and Monthly Current Affair
Q : मलेशिया के ______ PM के रूप में मुहीदीन यासिन ने शपथ ली?
(A) 7th
(B) 8th
(C) 9th
(D) 10th
रमणिकलाल सोलंकी, जिनका हाल ही में 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया, ब्रिटेन के किस समाचार पत्र के संस्थापक और प्रधान संपादक थे?
(A) राजस्थान पत्रिका
(B) लोकमत
(C) गारवी गुजरात
(D) ट्रिब्यून
लैंड पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (LPAI) ने 2 मार्च को अपना कोनसा स्थापना दिवस मनाया?
(A) 7th
(B) 8th
(C) 9th
(D) 10th
विश्व श्रवण दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
(A) 1st मार्च
(B) 2nd मार्च
(C) 3rd मार्च
(D) 4th मार्च
हरियाणा में ऑल इंडिया पुलिस एथलेटिक चैम्पियनशिप का कौन सा संस्करण शुरू हुआ?
(A) 49th
(B) 53rd
(C) 60th
(D) 68th
मप्र में किस अभयारण्य को सरकार द्वारा पर्यावरण-संवेदनशील क्षेत्र घोषित किया गया है?
(A) घाटीगांव वन्यजीव अभयारण्य
(B) खियोनी वन्य जीवन अभयारण्य
(C) राष्ट्रीय चंबल अभयारण्य
(D) रतापानी टाइगर रिजर्व
इज़राइल के आम चुनाव 2020 में जीत का दावा किसने किया?
(A) यार लापिड
(B) अविगदोर लिबरमैन
(C) बेंजामिन नेतन्याहू
(D) बेनी गैंट्ज़
Get the Examsbook Prep App Today