आमतौर पर हम यह कह सकते है, कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी को जिनता भी समय दिया जाए उतना ही कम है, इसलिए गंभीर होकर दैनिक रुप से अध्ययन करना आवश्यक होता है। किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए सामान्य ज्ञान विषय बहुत महत्व रखता है।सामान्य ज्ञान में अर्थव्यवस्था, विज्ञान व टेक्नोलॉजी, भूगोल, राजनीति, इतिहास, खेल, कम्प्यूटर, पर्यावरण आदि जैसे वस्तुनिष्ठ प्रश्न-उत्तरों को शामिल किया जाता हैं, इसलिये युवाओं को इन प्रश्नों को ध्यान-पूर्वक पढ़ना चाहिए।
यहां, हम आपको प्रतिदिन करंट अफेयर्स से जुड़े महत्वपूर्ण जीके प्रश्नों कि प्रश्नोत्तरी (सितंबर 27) प्रदान कर रहे हैं, जिससे कि आप उचित मार्गदर्शन के द्वारा जनरल नॉलेजको अपना सबसे स्कोरिंगविषयबना सकें। इस ब्लॉग में प्रदान यह जीके प्रश्न कोचिंग इंस्टिट्यूट की सहायता के बिना किसी भी प्रतियोगी परीक्षा को क्रैक करने में आपकी सहायता करने के लिए है।
To get previous day questions about current affairs to click on GK Current Affairs.
Students can easily get free general knowledge questions on this platform for online exam practice to obtain good marks in the competitive exams. Current Affairs Mock Test 2019 and Monthly Current Affair.
Q : किस राज्य द्वारा ‘मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना’ के प्रथम चरण की शुरुआत की गई?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) झारखंड
(D) मध्य प्रदेश
इटालियन ओपन 2020 के महिला एकल का खिताब किसने जीता है?
(A) सेरेना विलियम्स
(B) सिमोना हालेप
(C) मारिया शारापोवा
(D) कैरोलिना प्लीसकोवा
भारत एवं ऑस्ट्रेलिया की नौसेना द्वारा संयुक्त रूप से अभ्यास कब शुरू किया गया?
(A) 22 सितंबर 2020
(B) 23 सितंबर 2020
(C) 19 सितंबर 2020
(D) 21 सितंबर 2020
23 सितंबर 2020 को किस राज्य में ‘आनंद वन’ का लोकार्पण किया गया?
(A) उत्तराखंड
(B) दिल्ली
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) बिहार
अंतरराष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 21 सितंबर
(B) 24 सितंबर
(C) 22 सितंबर
(D) 23 सितंबर
विश्व राइनो दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 21 सितंबर
(B) 20 सितंबर
(C) 19 सितंबर
(D) 22 सितंबर
इटालियन ओपन 2020 के पुरुष एकल का ख़िताब किसने जीता है?
(A) नोवाक जोकोविच
(B) रोजर फेडरर
(C) राफेल नडाल
(D) डिएगो श्वार्ट्जमैन
Get the Examsbook Prep App Today