कर्नाटक राज्य सरकार ने किस क्रिकेट खिलाड़ी को एकलव्य पुरस्कार से सम्मानित किया है?
(A) शशि खन्ना
(B) राहुल शर्मा
(C) मोहित धीर
(D) लोकेश राहुल
ओडिशा सरकार ने निम्न में किस फर्राटा धाविका को समय से पहले पदोन्नति देने की घोषणा की है?
(A) दुती चंद
(B) हिमा दास
(C) निर्मला शेरॉन
(D) सराबानी नंदा
हाल ही में किस राज्य सरकार ने चीनी पटाखों के आयात या बिक्री को दंडनीय अपराध घोषित किया है?
(A) बिहार
(B) पंजाब
(C) हरियाणा
(D) झारखंड
30 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार रिकॉर्ड कितने डॉलर पर पहुंच गया है?
(A) 570 अरब डॉलर
(B) 580 अरब डॉलर
(C) 520 अरब डॉलर
(D) 560 अरब डॉलर
भारत की विदिशा मैत्रा को संयुक्त राष्ट्र में किसके लिए चुना गया है?
(A) संयुक्त राष्ट्र सलाहकार समिति और बजटीय प्रश्नों के लिए
(B) संयुक्त राष्ट्र सलाहकार समिति और प्रशासनिक और बजटीय प्रश्नों (ACABQ) के लिए
(C) संयुक्त राष्ट्र सलाहकार समिति और प्रशासनिक प्रश्नों के लिए
(D) संयुक्त राष्ट्र प्रशासनिक और बजटीय प्रश्नों के लिए
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किसे देश के नए मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में शपथ दिलाई है?
(A) यशवर्धन कुमार सिन्हा
(B) शशि खन्ना
(C) राहुल शर्मा
(D) मोहित धीर
हॉकी इंडिया के नए अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?
(A) राहुल शर्मा
(B) शशि खन्ना
(C) ज्ञानेंद्रो निंगोंबम
(D) मोहित धीर
Get the Examsbook Prep App Today