Get Started

GK Current Affairs Questions 2020 - June 29

5 years ago 3.5K द्रश्य
GK Current Affairs Questions 2020 GK Current Affairs Questions 2020
Q :  

इनमे से कौनसा शब्द हाल ही में, बांग्लादेश का राष्ट्रीय नारा बना है?

(A) जय बंगला

(B) जॉय बंगला

(C) हमो बंगला

(D) आपा बंगला

Correct Answer : B

Q :  

हाल ही में, कौन भारतीय तटरक्षक बल की प्रथम महिला उप-महानिरीक्षक नियुक्त की गयी है?

(A) अंजना त्रिपाठी

(B) श्रेया चन्दन

(C) नूपुर कुलश्रेष्ठ

(D) गीता सूबेदार

Correct Answer : C

Q :  

हाल ही में, किसे BSF के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है?

(A) एन. के. सिंह

(B) एस. एस. देसवाल

(C) एम. के. मेघवाल

(D) एम. एस. त्रिपाठी

Correct Answer : B

Q :  

भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने बड़ा फैसला लेते हुए सभी नियमित मेल, एक्सप्रेस और यात्री ट्रेन सेवाओं के साथ उपनगरीय ट्रेनें कितने तारीख तक रद्द कर दी हैं?

(A) 12 अगस्त

(B) 12 जुलाई

(C) 15 सितम्बर

(D) 31 अगस्त

Correct Answer : A

Q :  

किस राज्य सरकार ने हाल ही में गतिविधि आधारित एक विशेष शिक्षा पहल एकटू खेलों, एकटू पढ़ों (Ektu Khelo, Ektu Padho) शुरू करने की घोषणा की है?

(A) कर्नाटक

(B) पंजाब

(C) तमिलनाडु

(D) त्रिपुरा

Correct Answer : D

Q :  

किस देश की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने घोषणा की है कि वह अगले साल मार्च तक हिंद महासागर में अपना स्थायी सैन्य अड्डा स्थापित करेगा?

(A) इराक

(B) अफगानिस्तान

(C) ईरान

(D) पाकिस्तान

Correct Answer : C

Q :  

केंद्र सरकार ने हाल ही में कितने करोड़ रुपए के पशुपालन बुनियादी ढाँचा विकास फंड (AHIDF) की स्थापना को मंज़ूरी दे दी है?

(A) 25,000 करोड़

(B) 35,000 करोड़

(C) 15,000 करोड़

(D) 5,000 करोड़

Correct Answer : C

Related categories

संबंधित पोस्ट

सबसे विस्तृत एग्जाम तैयारी प्लेटफार्म

Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें