इंग्लैंड के क्लब लीवरपूल को एक सत्र में तीन खिताब जितवाने वाले में एवं पूर्व फ्रांसीसी कोच का 73 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है उनका नाम क्या था?
(A) पीट बटिगिएग
(B) गेर्राड होलियर
(C) कमाल हेरिस
(D) सुनीता विलियम्स
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) पर आयरलैंड ने कई लोगों के प्राइवेट ट्वीट पब्लिक होने को लेकर कितने करोड़ रूपए का जुर्माना लगाया है?
(A) 3 करोड़
(B) 2 करोड़
(C) 9 करोड़
(D) 4 करोड़
1959 में हिन्द केसरी का खिताब जीतने वाले किस पहलवान का 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
(A) राकेश शर्मा
(B) श्रीपति खांचनाले
(C) विजय वर्मा
(D) मोहन सिंह
किस देश ने अपने संविधान में जलवायु लक्ष्यों को जोड़ने के लिए जनमत संग्रह की घोषणा की है?
(A) फ्रांस
(B) अफ्रीका
(C) रूस
(D) भारत
इस्वातिनी, जो हाल ही में अपने प्रधानमंत्री के निधन के लिए चर्चा में था, किस महाद्वीप में स्थित है?
(A) अफ्रीका
(B) अम्रीका
(C) रूस
(D) फ़्रांस
विश्व आर्थिक मंच 2021 निम्न में से कहाँ आयोजित किया जाएगा?
(A) हांगकांग
(B) स्विट्जरलैंड
(C) दक्षिण कोरिया
(D) सिंगापुर
मानवाधिकार दिवस 2020 के लिए विषय क्या था?
(A) 'फिर से बेहतर-मानव अधिकारों के लिए खड़े हो जाओ'
(B) ‘मानवाधिकारों के लिए युवा कदम उठायें’
(C) ‘ह्यूमन राइट्स 365’
(D) ‘आपके अधिकारों के लिए काम करते हुए 20 वर्ष’
Get the Examsbook Prep App Today