“नौकरशाही के सिद्धांत” के संस्थापक जनक कौन थे?
(A) एफ. डब्ल्यू. टेलर
(B) मैक्स वेबर
(C) एल्टन मेयो
(D) हर्बट साइमन
संयुक्त राष्ट्र संघ कब अस्तित्व में आया?
(A) 1947
(B) 1950
(C) 1945
(D) 1946
विलगित प्रोटीन की पहचान हेतु शोषक तकनीक क्या है?
(A) उत्तरी शोषक
(B) पश्चिमी शोषक
(C) दक्षिणी शोषक
(D) क्लोनिंग
थोरियम का सबसे बड़ा भंडार कहाँ है?
(A) चीन
(B) यू.एस.ए.
(C) भारत
(D) फ्रांस
निम्नलिखित में से कौन-सा देश इच्छा मृत्यु को कानूनी बनाने वाला विश्व का प्रथम देश बना?
(A) बेल्जियम
(B) नीदरलैंड
(C) डेनमार्क
(D) कनाडा
ग्रह मंत्रालय द्वारा संचालित FCRA का विस्तृत रूप क्या है?
(A) Foreign Currency Regulation Act
(B) Foreign Contribution Regulation Act
(C) Foreign Contract Regulation Act
(D) Foreign Cartel Restriction Act
नासा द्वारा लॉन्च किए गए पहले स्पेस स्टेशन का नाम है?
(A) मीर
(B) शियानगोंग- 1
(C) सालयट
(D) स्काईलैब
भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थीं?
(A) सरोजिनी नायडू
(B) विजय लक्ष्मी पंडित
(C) एनी बेसेंट
(D) कादम्बनी गाँगुली
किस सुपरफास्ट रेलगाड़ी के एयर कंडिशन डब्बों में ब्रेल सिग्नलों की सुविधा है ?
(A) पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
(B) श्रमजीवी एक्सप्रेस
(C) हिमगिरी एक्सप्रेस
(D) पूर्वा एक्सप्रेस
निम्नलिखित में से कौन-सा कार्यक्रम निर्धन स्त्रियों की उधार आवश्यकताओं की पूर्ति करता है?
(A) महिला समृद्धि योजना
(B) राष्ट्रीय महिला कोष
(C) इन्दिरा महिला योजना
(D) महिला समाख्या कार्यक्रम
Examsbook Prep ऐप आज ही प्राप्त करें