Get Started

जीके सामान्य प्रश्न और उत्तर

2 years ago 3.7K Views
Q :  

“नौकरशाही के सिद्धांत” के संस्थापक जनक कौन थे?

(A) एफ. डब्ल्यू. टेलर

(B) मैक्स वेबर

(C) एल्टन मेयो

(D) हर्बट साइमन

Correct Answer : B

Q :  

संयुक्त राष्ट्र संघ कब अस्तित्व में आया?

(A) 1947

(B) 1950

(C) 1945

(D) 1946

Correct Answer : C

Q :  

विलगित प्रोटीन की पहचान हेतु शोषक तकनीक क्या है?

(A) उत्तरी शोषक

(B) पश्चिमी शोषक

(C) दक्षिणी शोषक

(D) क्लोनिंग

Correct Answer : B

Q :  

थोरियम का सबसे बड़ा भंडार कहाँ है?

(A) चीन

(B) यू.एस.ए.

(C) भारत

(D) फ्रांस

Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में से कौन-सा देश इच्छा मृत्यु को कानूनी बनाने वाला विश्व का प्रथम देश बना?

(A) बेल्जियम

(B) नीदरलैंड

(C) डेनमार्क

(D) कनाडा

Correct Answer : B

Q :  

ग्रह मंत्रालय द्वारा संचालित FCRA का विस्तृत रूप क्या है?

(A) Foreign Currency Regulation Act

(B) Foreign Contribution Regulation Act

(C) Foreign Contract Regulation Act

(D) Foreign Cartel Restriction Act

Correct Answer : B

Q :  

नासा द्वारा लॉन्च किए गए पहले स्पेस स्टेशन का नाम है?

(A) मीर

(B) शियानगोंग- 1

(C) सालयट

(D) स्काईलैब

Correct Answer : D
Explanation :
इस संस्था ने 1 अक्टूबर 1958 से कार्य करना शुरू किया। तब से आज तक अमेरिकी अंतरिक्ष अन्वेषण के सारे कार्यक्रम नासा द्वारा संचालित किए गए हैं जिनमे अपोलो चन्द्रमा अभियान, स्काईलैब अंतरिक्ष स्टेशन और बाद में अंतरिक्ष शटल शामिल है।



Q :  

भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थीं?

(A) सरोजिनी नायडू

(B) विजय लक्ष्मी पंडित

(C) एनी बेसेंट

(D) कादम्बनी गाँगुली

Correct Answer : C

Q :  

किस सुपरफास्ट रेलगाड़ी के एयर कंडिशन डब्बों में ब्रेल सिग्नलों की सुविधा है ?

(A) पुरुषोत्तम एक्सप्रेस

(B) श्रमजीवी एक्सप्रेस

(C) हिमगिरी एक्सप्रेस

(D) पूर्वा एक्सप्रेस

Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से कौन-सा कार्यक्रम निर्धन स्त्रियों की उधार आवश्यकताओं की पूर्ति करता है?

(A) महिला समृद्धि योजना

(B) राष्ट्रीय महिला कोष

(C) इन्दिरा महिला योजना

(D) महिला समाख्या कार्यक्रम

Correct Answer : B

 

Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today