Get Started

भूगोल महत्वपूर्ण प्रश्न सीरीज

11 months ago 225.2K Views
Q :  

क्रेटर मुख्यतः किस आकृति के होते हैं ?

(A) गोलाकार

(B) लम्बवत

(C) शंक्वाकार

(D) कीपाकार

Correct Answer : D

Q :  

विश्व में सबसे ऊँचा ज्वार कहाँ आता है ?

(A) कच्छ की खाड़ी

(B) उत्तरी सागर

(C) फंडी की खाड़ी

(D) इनमें से कोई नहीं

Correct Answer : C

Q :  

आकोसम्बो बाँध निम्न में से किस नदी पर स्थित है ?

(A) वोल्टा

(B) कोलोरेडा

(C) लिम्पोपो

(D) वोल्गा

Correct Answer : A

Q :  

बादलों की दिशा एवं गति को मापने वाला यंत्र कहलाता है ?

(A) एनीमोमीटर

(B) हाइग्रोमीटर

(C) नेफोस्कोप

(D) रेनगेज

Correct Answer : C

Q :  

गारा स्थलाकृति कहाँ मिलती है ?

(A) मरुस्थलों में

(B) यूरोप में

(C) हिमाच्छादित प्रदेश में

(D) डेल्टाई भाग में

Correct Answer : A

Q :  

निम्न में से कौन-सा गीजर भारत के बिहार प्रान्त में स्थित है ?

(A) सीताकुण्ड

(B) तपनी

(C) यमुनोत्री

(D) मणिकर्ण

Correct Answer : A
Explanation :
झरना वह स्थान है जहां पृथ्वी की पपड़ी से भू-तापीय प्रभाव के कारण पानी पृथ्वी की सतह से बाहर आता है। बिहार राज्य को कई गर्म झरनों का उपहार प्राप्त है। यहां पानी का तापमान लगभग 30 से 70 डिग्री सेल्सियस तक रहता है।



Q :  

युवाल कहाँ मिलती है ?

(A) हिम प्रदेश में

(B) शुष्क प्रदेशों में

(C) नदी मार्ग में

(D) चूना पत्थर प्रदेश में

Correct Answer : D

Q :  

क्षुद्र ग्रह बीच-बीच में सूर्य की परिक्रमा करते हैं :

(A) पृथ्वी और मंगल

(B) मंगल और गुरु

(C) गुरु और शनि

(D) शनि और यूरेनस

Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से कौन सा एक वायुमंडल में पार्थिव विकिरण को अवशोषित करने के मुख्य रूप से उत्तरदायी है?

(A) ऑक्सीजन

(B) ओजोन

(C) कार्बन डाइऑक्साइड

(D) नाइट्रोजन

Correct Answer : C

Q :  

भागीरथी और अलकनंदा नदी कहाँ मिलती हैं-

(A) कर्णप्रयाग

(B) देवप्रयाग

(C) रुद्रप्रयाग

(D) गंगोत्री

Correct Answer : B
Explanation :
देवप्रयाग : भारत के उत्तराखण्ड राज्य के टिहरी गढ़वाल ज़िले में स्थित एक नगर है। यह पंच प्रयाग में से एक है और यहाँ अलकनन्दा नदी का भागीरथी नदी से संगम होता है।



Related categories

Very important related articles. Read now

The Most Comprehensive Exam Preparation Platform

Get the Examsbook Prep App Today