क्रेटर मुख्यतः किस आकृति के होते हैं ?
(A) गोलाकार
(B) लम्बवत
(C) शंक्वाकार
(D) कीपाकार
विश्व में सबसे ऊँचा ज्वार कहाँ आता है ?
(A) कच्छ की खाड़ी
(B) उत्तरी सागर
(C) फंडी की खाड़ी
(D) इनमें से कोई नहीं
आकोसम्बो बाँध निम्न में से किस नदी पर स्थित है ?
(A) वोल्टा
(B) कोलोरेडा
(C) लिम्पोपो
(D) वोल्गा
बादलों की दिशा एवं गति को मापने वाला यंत्र कहलाता है ?
(A) एनीमोमीटर
(B) हाइग्रोमीटर
(C) नेफोस्कोप
(D) रेनगेज
गारा स्थलाकृति कहाँ मिलती है ?
(A) मरुस्थलों में
(B) यूरोप में
(C) हिमाच्छादित प्रदेश में
(D) डेल्टाई भाग में
निम्न में से कौन-सा गीजर भारत के बिहार प्रान्त में स्थित है ?
(A) सीताकुण्ड
(B) तपनी
(C) यमुनोत्री
(D) मणिकर्ण
युवाल कहाँ मिलती है ?
(A) हिम प्रदेश में
(B) शुष्क प्रदेशों में
(C) नदी मार्ग में
(D) चूना पत्थर प्रदेश में
क्षुद्र ग्रह बीच-बीच में सूर्य की परिक्रमा करते हैं :
(A) पृथ्वी और मंगल
(B) मंगल और गुरु
(C) गुरु और शनि
(D) शनि और यूरेनस
निम्नलिखित में से कौन सा एक वायुमंडल में पार्थिव विकिरण को अवशोषित करने के मुख्य रूप से उत्तरदायी है?
(A) ऑक्सीजन
(B) ओजोन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) नाइट्रोजन
भागीरथी और अलकनंदा नदी कहाँ मिलती हैं-
(A) कर्णप्रयाग
(B) देवप्रयाग
(C) रुद्रप्रयाग
(D) गंगोत्री
Get the Examsbook Prep App Today